बीमारियों से बचाव के लिए पानी की शुद्धता की जांच जरूरी : रजनी

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से कांबोज धर्मशाला में क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 22 ग्राम पंचायतों के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सलाहकार रजनी गोयल ने की। जबकि एसडीओ रवि नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:17 PM (IST)
बीमारियों से बचाव के लिए पानी की शुद्धता की जांच जरूरी : रजनी
बीमारियों से बचाव के लिए पानी की शुद्धता की जांच जरूरी : रजनी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से कांबोज धर्मशाला में क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 22 ग्राम पंचायतों के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सलाहकार रजनी गोयल ने की। जबकि एसडीओ रवि नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जिला सलाहकार रजनी गोयल ने कहा कि जल संरक्षण के साथ-साथ पीने योग्य पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जल परीक्षण प्रयोगशाला से पानी की गुणवत्ता की जांच अवश्य करनी चाहिए। ताकि पानी की गुणवत्ता का पता चल सके। जल संरक्षण के साथ-साथ पानी की शुद्धता की जांच होने से बीमारियों से बचा जा सकता है। पानी व सीवर से संबंधित शिकायत के निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 पर संपर्क कर किया जा सकता है। जिससे समस्या के समाधान में तेजी आएगी। कार्यक्रम में पानी को जांचने के लिए 194 फील्ड टेस्टिग कीट, जल संरक्षण संबंधित टोपिया ,पंपलेट, लीफलेट भी वितरित किए गए। रादौर के एसडीओ रवि नायक ने जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को फील्ड टेस्टिग किट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इस सैंपल का जो भी रिजल्ट आएगा वह विभाग की वेबसाइट पर अंकित किया जाएगा। उन्होंने कमेटी के सदस्यों को जल संरक्षण पर भी जोर देने और सभी को जल बचाने का आह्वान किया। एचआइआरडी नीलोखेड़ी से असिस्टेंट प्रोफेसर कमलदीप सांगवान ने कहा कि जल एवं सीवरेज समिति यह सुनिश्चित करें कि गांव में सभी को उसकी गतिविधियों से लाभ मिले और समय-समय पर वीडब्ल्यूएससी की मीटिग करवाएं। साथ ही पानी की पाइप लाइन की लीकेज को तुरंत ठीक करवाएं । इस अवसर पर सरपंच रघुवीर सिंह सिलीखुर्द, जूनियर इंजीनियर पवन कुमार व आंगनबाड़ी वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी