पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता यमुनानगर घोडो पीपली पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने के ती

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:10 AM (IST)
पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपित गिरफ्तार
पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

घोडो पीपली पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने के तीन आरोपितों को सीआइए टू की टीम ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों से दो और वारदातों का पर्दाफाश हुआ है। तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। उनसे और भी कई वारदातों का राजफाश होने की उम्मीद है।

सीआइए टू के इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हमीदा हैड पर तीन युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। जिस पर एसआइ मोहन, एएसआइ उमेश राठौर, आजाद, कुलदीप, योगेश की टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को हिरासत में लिया। उनकी पहचान पुराना हमीदा निवासी हरदीप उर्फ टोनी, मोहसीन व मोहम्मद रहमान के रूप में हुई। इनमें से आरोपित रहमान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव मुजफ्फराबाद का रहने वाला है। वह इस समय पुराना हमीदा में ही रहता है। पेट्रोल पंप पर की थी लूट

आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि 24 अक्टूबर 2020 को घोडो पिपली में अमृत पेट्रोल पर शाम के समय तीनों आरोपित बाइक में तेल डलवाने के बहाने गए थे। मौका लगते ही वहां सेल्समैन से मारपीट कर नकदी लूटकर फरार हो गए थे। वारदात के बाद मामला बूड़िया थाने में दर्ज हुआ था। इसके अलावा इन आरोपितों ने 19 जनवरी 2021 को हमीदा से पैदल जा रहे युवक से मोबाइल छीना था। छह दिसंबर 2020 को निगम कार्यालय के सामने रेलवे स्टेशन रोड पर महिला से पर्स भी इन आरोपितों ने छीना था। आरोपितों के खिलाफ पहले भी छीनाझपटी व चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन है। ज्वेलर की दुकान में चोरी के आरोपित रिमांड पर

इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि जगाधरी जेल से पुराना हमीदा निवासी नूरहसन व दाउद को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया है। आरोपित नूर हसन उत्तराखंड के देहरादून के पटेल नगर का रहने वाला है। यहां वह किराये के मकान में रह रहा था। इन आरोपितों ने 31 दिसंबर 2020 को गांधी नगर थाना क्षेत्र में ज्वेलर की दुकान में सेंध लगाकर जेवरात चोरी कर लिए थे।

chat bot
आपका साथी