ड्राफ्ट मतदाता सूचियों पर आपत्तियां दर्ज करने का काम जारी

संवाद सहयोगी साढौरा नपा चुनावों के लिए प्रशासन की ओर से प्रकाशित की गई ड्राफ्ट मतदाता स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:08 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:08 AM (IST)
ड्राफ्ट मतदाता सूचियों पर आपत्तियां दर्ज करने का काम जारी
ड्राफ्ट मतदाता सूचियों पर आपत्तियां दर्ज करने का काम जारी

संवाद सहयोगी, साढौरा : नपा चुनावों के लिए प्रशासन की ओर से प्रकाशित की गई ड्राफ्ट मतदाता सूचियों पर मतदाताओं के दावे व आपत्तियां जाहिर की जा रही हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के लिए तैयार की गई मतदाता सूचियों के आधार पर ही नपा चुनावों के लिए मतदाता सूचियों का वार्ड वाइज ड्राफ्ट तैयार किया गया है। इसको लेकर भी अधिकतर लोग आपत्ति जाहिर कर रहे हैं।

सुरेश, रामपाल, कुलदीप व गौरव ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद से अब तक कई युवा मतदान के अधिकारी बन चुके हैं। ऐसे में उन्हें नपा चुनाव में मतदान से वंचित रखना उनके अधिकारों का हनन होगा। इसलिए मांग की जा रही है कि उनके नाम भी मतदाता सूचियों में शामिल किए जाने चाहिए। इसके अलावा नई वार्ड बंदी करते समय कुछ लोगों के मत उनके निवास वाले वार्ड की बजाए किसी दूसरे वार्ड में बना दिए गए हैं। इसको लेकर भी यह लोग अपनी आपत्ति जाहिर कर रहे हैं। ड्राफ्ट मतदाता सूचियों पर दावे एवं आपत्तियां तीन नवंबर को दोपहर बाद तीन बजे तक दायर की जा सकेंगी। इन दावों एवं आपत्तियों का निपटान संशोधन प्राधिकारी के तौर पर काम कर रहे बिलासपुर के एसडीएम नवीन आहुजा द्वारा 11 नवंबर तक किया जाएगा। संशोधन प्राधिकारी के आदेशों के विरुद्ध डीसी मुकुल कुमार को 16 नवंबर तक अपील की जा सकती है। इन अपीलों का निपटान 19 नवंबर तक कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी