जठलाना कमेटी की टीम ने किया ट्राफी पर कब्जा

सरकारी स्कूल जठलाना में युवाओं की ओर से अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ जठलाना के पूर्व सरपंच व समाजसेवी बीर सिंह ने रिबन काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:57 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:57 AM (IST)
जठलाना कमेटी की टीम ने किया ट्राफी पर कब्जा
जठलाना कमेटी की टीम ने किया ट्राफी पर कब्जा

संवाद सहयोगी, जठलाना : सरकारी स्कूल जठलाना में युवाओं की ओर से अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ जठलाना के पूर्व सरपंच व समाजसेवी बीर सिंह ने रिबन काटकर किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जठलाना कमेटी की टीम व जठलाना माजरी की टीमों के बीच खेला गया। इसमें जठलाना कमेटी की टीम ने जठलाना माजरी की टीम को हराकर प्रतियोगिता की ट्राफी पर कब्जा किया। जठलाना कमेटी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 141 रन बनाए। जवाब में जठलाना माजरी की टीम 85 रन पर ऑल आउट हो गई। पीयुष को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। पीयुष ने 30 गेंदों पर 50 रन बनाए और 2 विकेट लिए। प्रतियोगिता में जठलाना माजरी, जठलाना कमेटी, खजूरी, नागल, बहादुरपुर, कलरी जागीर, बरहेडी, जुब्बल की टीमों ने भाग लिया। बीर सिंह ने जठलाना ए की टीम को ट्राफी व 4100 रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया। उप विजेता जठलाना बी की टीम को 2100 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक अंकित राणा, निकेत कांबोज, दीपक गुर्जर, प्रतीक कांबोज, राजेंद्र राणा, महेंद्र बत्रा, मोहित गर्ग, अंकित संधू, रवि नेहरा, रवि खेडवाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी