वार्ड-11 में सुधरेगी निकासी की व्यवस्था, 41 लाख की लागत से डाली जाएगी पाइप लाइन

वार्ड नंबर 11 की गधौली कालोनी में 41 लाख रुपये की लागत से स्ट्रार्म पाइपलाइन लगाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:04 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:04 AM (IST)
वार्ड-11 में सुधरेगी निकासी की व्यवस्था, 41 लाख की लागत से  
डाली जाएगी पाइप लाइन
वार्ड-11 में सुधरेगी निकासी की व्यवस्था, 41 लाख की लागत से डाली जाएगी पाइप लाइन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : वार्ड नंबर 11 की गधौली कालोनी में 41 लाख रुपये की लागत से स्ट्रार्म वाटर पाइप लाइन डाली जाएगी। इसके निर्माण से क्षेत्रवासियों के लिए लगभग 35 साल से सिरदर्द बनी गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान होगा। तेजली खेल स्टेडियम से खड्डा कालोनी तक डाली जाने वाली इस स्ट्रार्म वाटर पाइप लाइन के कार्य का मंगलवार को मेयर मदन चौहान व वार्ड पार्षद संकेत प्रकाश ने नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। पक्के नाले का निर्माण होने से क्षेत्र की मधु कालोनी, गधौली कालोनी, खड्डा कालोनी समेत आधा दर्जन कलोनियों के हजारों लोगों को फायदा होगा। मेयर मदन चौहान ने कहा कि वार्ड नंबर 11 कई कालोनियों में बारिश व गंदे पानी की निकासी की लंबे समय से समस्या थी। कुछ माह पहले उन्होंने स्वयं इसका निरीक्षण कर अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर पक्का नाला बनाने के निर्देश दिए थे। उसके बाद अब लगभग 41 लाख की लागत से यहां एनपी 3 स्ट्रार्म वाटर पाइप लाइन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत पानी की निकासी के लिए एक हजार एमएम के पाइप डाले जाएंगे। साथ ही बाक्स टाइप कल्वर्ट का भी निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण से क्षेत्र की सफाई व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। पार्षद संकेत प्रकाश ने कहा कि विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर मदन चौहान के नेतृत्व में शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे हैं। बिना भेदभाव सभी वार्डों में विकास करवाया जा रहा है। मौके पर पार्षद सुरेंद्र शर्मा, एमई मुनेश्वर भारद्वाज, जेई अरविद कुमार, वेद प्रकाश उर्फ वेद पप्पी, सत्येंद्र राणा, महेंद्र दनदोना, सुनील भारद्वाज, अजय वर्मा, सोमनाथ प्रजापत, बंटी, संदीप शर्मा, नीलम शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी