50 लाख की लागत से बनेगी मीरा बाई बाजार की सड़क, किया शुभारंभ

शहर के मीरा बाई बाजार में 50 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। इंटरलाकिग टाइलों से बनने वाली इस सड़क के निर्माण का शुभारंभ विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मेयर मदन चौहान जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व पार्षद प्रिस शर्मा डग्गा ने रिबन काट व नारियल फोड़कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:25 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:25 AM (IST)
50 लाख की लागत से बनेगी मीरा बाई बाजार की सड़क,  किया शुभारंभ
50 लाख की लागत से बनेगी मीरा बाई बाजार की सड़क, किया शुभारंभ

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

शहर के मीरा बाई बाजार में 50 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। इंटरलाकिग टाइलों से बनने वाली इस सड़क के निर्माण का शुभारंभ विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व पार्षद प्रिस शर्मा डग्गा ने रिबन काट व नारियल फोड़कर किया। मेयर चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुकानदारों व शहरवासियों को परेशानी न हो, इसलिए रोजाना जितनी सड़क को उखाड़ा जाए, पहले उसका निर्माण पूरा किया जाए।

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि शहरवासियों की पक्की सड़कें, पेयजल, पानी निकासी व अन्य जन सुविधाओं को लेकर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उनका निर्माण किया जा रहा है। पानी की निकासी के लिए सीवरेज व नालियों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीरा बाई बाजार में सरकार ने पानी सप्लाई, बिजली लाइन, स्ट्रीट लाइट, दुकानों को ऊंचा उठाने व किराये में छूट देने समेत कई कार्य करवाए गए। अब इंटरलाकिग टाइलों से सड़क का निर्माण शुरू किया गया है। जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। मौके पर मीरा बाई मार्केट एसोसिएशन के प्रधान प्रेम सागर, नरेश सागर व अन्य उपस्थित थे। यमुनानगर (वि.) राजनीति में अल्प संख्यक प्रकोष्ठ को मजबूत किया जाएगा। यह बात जजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहसिन चौधरी ने कही। वह सोमवार को निजी पैलेस में कार्यकर्ताओं को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। जजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह व जिला प्रभारी ओपी लाठर विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान इंत•ार अली ने की अन्य दलों को छोड़ कर कई युवाओं ने जजपा का दामन थामा। जजपा व प्रकोष्ठ को मजबूत करने पर बल दिया। मोहसिन ने कहा कि यदि कोई गरीब, किसान, कमेरे, पिछड़े, छोटे व्यापारी व विशेष तौर से अल्पसंख्यक वर्ग की सुध ले सकता है, तो वह उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हैं। अर्जुन सिंह उपमुख्यमंत्री प्रत्येक वर्ग के हित व विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। मौके पर गुरविद्र तेजली, मक़सूद अली, असलम खान, मांगे राम, कमल, मोहिद्र आर्य, रवि चौधरी, अमित खंडवा, आशीष, आशु पंडित, रेहाना चौधरी, सुभाष व कुलबीर सिंह थें।

chat bot
आपका साथी