हर्बल नेचर पार्क में लगी जड़ी बूटियों की डिमांड बढ़ी

प्रदेश के एकमात्र ताऊ देवी लाल हर्बल नेचर पार्क में लगी जड़ी बूटियों की डिमांड बढ़ रही है। इस माह में अब तक करीब पांच लाख रुपये के जड़ी बूटी के पौधे बिक चुके हैं। इसके अलावा पिछले महीने भी हर्बल की खेती करने के इच्छुक किसानों ने लगभग 80 हजार रुपये के पौधों की खरीद की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 07:15 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 07:15 AM (IST)
हर्बल नेचर पार्क में लगी जड़ी बूटियों की डिमांड बढ़ी
हर्बल नेचर पार्क में लगी जड़ी बूटियों की डिमांड बढ़ी

संवाद सहयोगी, छछरौली :

प्रदेश के एकमात्र ताऊ देवी लाल हर्बल नेचर पार्क में लगी जड़ी बूटियों की डिमांड बढ़ रही है। इस माह में अब तक करीब पांच लाख रुपये के जड़ी बूटी के पौधे बिक चुके हैं। इसके अलावा पिछले महीने भी हर्बल की खेती करने के इच्छुक किसानों ने लगभग 80 हजार रुपये के पौधों की खरीद की।

यमुनानगर जिले में स्थित ताऊ देवी लाल हर्बल नेचर पार्क प्रदेश का सबसे बड़ा हर्बल पार्क है। यहां 184 एकड़ भूमि में लगभग 350 किस्म की जड़ी बूटियां लगी है । यहां लगे औषधियों के पौधों की हरियाणा के साथ-साथ कई प्रदेशों में काफी डिमांड है।

हर्बल नेचर पार्क के गार्ड दीपक का कहना है कि हर्बल पार्क की देखरेख और उसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए दिन रात प्रयास किए जा रहे हैं। यहां लाखों की तादाद में जड़ी बूटियों की नर्सरी लगाई गई है। यहां की जड़ी बूटियों की कई प्रदेशों में खूब डिमांड है । उन्होंने बताया कि इस महीने अब तक लगभग पांच लाख रुपये की कीमत की जड़ी बूटियों के पौधों की बिक्री हो चुकी है। यह पौधे पानीपत में वन विभाग द्वारा खाली कराई गई 500 एकड़ भूमि में लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा पिछले महीने भी लगभग 80 हजार रुपये कीमत के पौधों की सेल की है । उन्होंने माना कि लोगों के अंदर हर्बल की खेती करने के प्रति काफी उत्साह बढ़ा है। उन्होंने भी जिले के किसानों से आह्वान किया कि परंपरागत खेती के साथ-साथ हर्बल की खेती अवश्य करें। इससे किसानों की आय में काफी बढ़ोतरी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी