पिटीशन कमेटी का फैसला, काम पूरा होने तक न किया जाए किसी अधिकारी का तबादला

स्ट्रीट लाइटों की बदहाल व्यवस्था पर अब विधानसभा की पिटीशन कमेटी ने फैसला किया है कि जब तक कार्य पूरे न हों किसी अधिकारी का तबादला न किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:40 AM (IST)
पिटीशन कमेटी का फैसला, काम पूरा होने तक न किया जाए किसी अधिकारी का तबादला
पिटीशन कमेटी का फैसला, काम पूरा होने तक न किया जाए किसी अधिकारी का तबादला

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

स्ट्रीट लाइटों की बदहाल व्यवस्था पर अब विधानसभा की पिटीशन कमेटी सख्त हो गई है। एक ओर जहां संबंधित कंपनी का पूरी तरह शिकंजा कस दिया गया है, वहीं लाइटेंलगाए जाने का काम पूरा होने तक किसी भी अधिकारी का तबादला न किए जाने के आदेश दिए हैं। कमेटी के अध्यक्ष व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के मुताबिक इस अवधि में तबादला होने से स्ट्रीट लाइटों के लगाए जाने व देखरेख का काम बाधित होगा। बता दें कि नगर निगम के आठ वार्डों में स्ट्रीट लाइटों का मामला पिटीशन कमेटी के समक्ष विचाराधीन है। इसमें कई अधिकारी भी जांच के दायरे में आ सकते हैं। बता दें कि आठ वार्डों में नौ हजार एलईडी लाइटें लगाई जानी हैं। मापदंडों के अनुसार हो भुगतान

नगर निगम क्षेत्र में बिजली संबंधी कार्यों के भुगतान को लेकर भी कमेटी की ओर से सख्त आदेश जारी किए गए हैं। यह स्पष्ट किया गया है कि ठेकेदार तय समय सीमा में काम पूरा करें। इसका भुगतान अधिकारी तय मापदंडों के मुताबिक करें। न तो भुगतान के नाम पर ठेकेदार को परेशान किया जाए और न ही नियमों को दरकिनार कर लाभ पहुंचाया जाए। यदि किसी केस में ऐसा हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई तय है। एक माह के अंदर हो वायरिग

निगम के दो, छह, आठ, नौ, 15, 19, 21 व 22 में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सभी पोल की वायरिग एक माह में करने के भी निर्देश दिए हैं। सभी वार्डों में लाइट के पोल पर नंबरिग के लिए एजेंसी को वर्क अलॉट कर दिया गया है। 22 वार्डों में 20 हजार पोल पर नंबरिग होगी। ऐसी व्यवस्था हो जाने पर न तो शिकायत करने में दिक्कत आएगी और न ही शिकायत को दूर करने में। निगम के पास सभी लाइटों का रिकार्ड होगा।

वार्ड स्तर पर बनेगी कमेटी

विधानसभा की पिटीशन कमेटी की ओर से गठित टीम के सदस्य गिरीश पुरी के मुताबिक जल्दी ही अब सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था बेहतर होगी। आठ वार्डों में काम पूरा होने के बाद अन्य वार्डों में शुरू करवा दिया जाएगा। इस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वार्ड स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें संबंधित वार्ड के पार्षद की भूमिका अहम रहेगी। आठ वार्डो में दूर की गई शिकायतें

फिलहाल आठ वार्डों में स्ट्रीट लाइट से संबंधित सभी शिकायतों को दूर किया जा रहा है। 21 मई तक एलईडी लाइटें लगाने का काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद उन अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू की जाएगी जिनकी कार्यप्रणाली इस पूरे प्रकरण का कारण बनी है। जब तक काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक लाइटों के काम से जुड़े किसी भी अधिकारी की ट्रांसफर नहीं की जाएगी।

घनश्याम दास अरोड़ा, अध्यक्ष, पिटीशन कमेटी व विधायक।

chat bot
आपका साथी