पीछा करते हुए प्रोफेसर के घर तक पहुंचे बाइक सवार, गेट खोलने लगी तो एक्टिवा से पर्स लेकर हो गए फरार

तिलकराज चड्ढा इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर ईशा का एक्टिवा से पर्स उठाकर बाइक सवार फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:33 PM (IST)
पीछा करते हुए प्रोफेसर के घर तक पहुंचे बाइक सवार, गेट खोलने लगी तो एक्टिवा से पर्स लेकर हो गए फरार
पीछा करते हुए प्रोफेसर के घर तक पहुंचे बाइक सवार, गेट खोलने लगी तो एक्टिवा से पर्स लेकर हो गए फरार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

तिलकराज चड्ढा इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर ईशा का एक्टिवा से पर्स उठाकर बाइक सवार फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें एक बाइक पर दो युवक आते हैं और उनकी एक्टिवा से पर्स उठाकर ले जाते हैं। शोर मचाने पर बाहर आए परिजन आरोपितों का पीछा करते हैं, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। मामले में रामपुरा पुलिस चौकी में केस दर्ज हुआ है।

कमलानगर निवासी ईशा रोजाना की तरह शाम सवा पांच बजे एक्टिवा से अपने घर पर आई। उसने एक्टिवा खड़ी की। जिसमें उसका पर्स भी रखा था। वह गेट का खोलने लगी। सीसीटीवी में कैद घटना के मुताबिक, ईशा अपनी एक्टिवा रोकती है और गेट खोलने लगती है। उसके पीछे ही एक बाइक पर दो युवक आते हैं। वह गेट से आगे निकल जाते हैं। फिर दोबारा से बाइक घुमाकर वापस आते हैं। पीछे बैठा युवक बाइक से उतरता है और एक्टिवा में रखा पर्स उठा ले जाता है। ईशा उसे देखकर शोर मचाती है। जब तक परिजन घर से बाहर आते। आरोपित बाइक पर भाग निकलते हैं। ईशा व उसका भाई एक्टिवा पर आरोपितों का पीछा करते हैं, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके और छोटी लाइन की ओर से फरार हो गए। पर्स में स्मार्ट फोन, पांच हजार रुपये, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य कागजात थे।

पहले से ही रेकी करते हैं बाइक सवार

जिस तरह से ईशा का पर्स बाइक सवारों ने झपटा है, उससे साफ दिखता है कि यह पहले रेकी करते हैं, क्योंकि ईशा के पीछे-पीछे ही यह बाइक आते दिख रहे हैं। जैसे ही ईशा एक्टिवा रोकती है, तुरंत बाइक सवार आते हैं और उसका पर्स उठाकर भाग निकलते हैं। एक युवक बाइक को स्टार्ट रखता है। पर्स झपटने वाला भाग लेता है और आगे जाकर बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है।

chat bot
आपका साथी