एनडीसी पोर्टल का संस्पेंड करने को लेकर एसोसिएशन ने मेयर को दिया ज्ञापन

एनडीसी पोर्टल को लेकर रियल इस्टेट ब्रोकर एंड इनवेस्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर निगम मेयर मदन चौहान व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने रजिस्ट्रियों में आ रही दिक्कतों को लेकर यूएलबी व एनडीसी की वेबसाइट को सस्पेंड करने की मांग की। मेयर ने इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 05:27 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 05:27 AM (IST)
एनडीसी पोर्टल का संस्पेंड करने को लेकर एसोसिएशन ने मेयर को दिया ज्ञापन
एनडीसी पोर्टल का संस्पेंड करने को लेकर एसोसिएशन ने मेयर को दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

एनडीसी पोर्टल को लेकर रियल इस्टेट ब्रोकर एंड इनवेस्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर निगम मेयर मदन चौहान व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने रजिस्ट्रियों में आ रही दिक्कतों को लेकर यूएलबी व एनडीसी की वेबसाइट को सस्पेंड करने की मांग की। मेयर ने इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज पंजेटा, ललित गुप्ता, आकाश बंसल, विकास बंसल, सचिन धमीजा, विरेंद्र वधावन, अनिल गुप्ता आदि ने बताया कि पिछले काफी समय से नगर निगम में यूएलबी पोर्टल व असेस्मेंट व नई आइडी फाइल को लेकर शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए निगम मेयर द्वारा प्रयास किए जा रहे है। फिर भी कुछ दिक्कतें सामने आ रही है। उन्होंने मांग कि है कि एनडीसी व यूएलबी की साइट को संस्पेंड किया जाए। पुरानी तर्ज पर ही रजिस्ट्रियों को खोला जाए। क्योंकि जब से यह वेबसाइट जारी हुई है। तभी से लोगों को अपनी मलकीयत की तहसील परिसर में अपने नाम रजिस्टरी करवाने में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा नई प्रॉपर्टी आईडी भी जारी करना बंद किया जाए। जिस तरह से पहले निगम कार्यालय में नई आइडी बनाने का काम किया जाता था। वैसे ही किया जाए। नगर निगम एरिया में जो मोहल्ले पुरानी आबादी में है। उनमें लगाया गया डवलेपमेंट चार्ज हटाया जाए। मेयर मदन चौहान ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस मामले में यूएलबी के अधिकारियों से बातचीत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर शक्ति कपूर, विजय मरवाह, राजकुमार, अशोक छाबड़ा, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी