रेलवे स्टेशन के पास मिले मजदूर के शव की गुत्थी सुलझाने में लगी टीमें

बिहार के जिला मोतिहारी के गांव गोस्वामी टोल्ला निवासी 30 वर्षीय मृत पाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:22 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:22 AM (IST)
रेलवे स्टेशन के पास मिले मजदूर के शव की गुत्थी सुलझाने में लगी टीमें
रेलवे स्टेशन के पास मिले मजदूर के शव की गुत्थी सुलझाने में लगी टीमें

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बिहार के जिला मोतिहारी के गांव गोस्वामी टोल्ला निवासी 30 वर्षीय सोहराज आलम की हत्या कर शव रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंके जाने के मामले में जीआरपी थाना पुलिस तफ्तीश कर रही है। दो दिन पहले उसका शव मिला था। 24 घंटे बाद उसकी शिनाख्त टेलर की पर्ची के जरिए हुई थी। जांच के दौरान पुलिस उसके किराये के मकान पर गुलाबनगर कालोनी में गई, लेकिन वहां से पता लगा कि यह मकान मृतक ने एक माह पहले ही छोड़ दिया था। मृतक पहले यहां गुलाबनगर कालोनी में ही किसी दर्जी के पास कार्य करता था। लाकडाउन लगने पर वह गांव में चला गया था। एक सप्ताह पहले ही वह यहां आया था। जीआरपी थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस वारदात को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। टीमें लगी हुई हैं।

21 जून की दोपहर को रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में किसी ने शव पड़ा देखा था। इसके बाद जीआरपी को पता लगा। पुलिस ने शव को देखा, तो उसके गले पर कपड़ा बंधा हुआ था। गमछे से उसकी दोनों बाजू कमर की तरफ कर बांधी गई है। शरीर पर चोटों के निशान थे। जिसे देखकर लग रहा था कि हत्या करने के बाद शव को यहां पर फेंका गया है। बाद में शव से कुछ ही दूरी पर एक टेलर की पर्ची मिली थी। जिसके आधार पर इस शव की शिनाख्त सोहराज आलम के रूप में हुई थी। जांच के दौरान पता लगा कि बिलासपुर के गांव रामखेड़ी में मृतक की बहन जरीना आलम रहती है। उसके बयानों पर मामले में केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी