बालकुंज में सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची टीम, बच्चों को बेहतर कोर्स कराने पर दिया जोर

बालकुंज छछरौली में मिल रही सुविधाओं को जांचने स्टेट कमीशन की टीम पहुंची। टीम ने बालकुंज में ब'चों को मिल रही सुविधाओं व शिशु पालना का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सुरक्षा, सीसीटीवी की व्यवस्थाएं जांची। जहां पर सभी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:10 PM (IST)
बालकुंज में सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची टीम, बच्चों को बेहतर कोर्स कराने पर दिया जोर
बालकुंज में सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची टीम, बच्चों को बेहतर कोर्स कराने पर दिया जोर

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बालकुंज छछरौली में मिल रही सुविधाओं को जांचने स्टेट कमीशन की टीम पहुंची। टीम ने बालकुंज में बच्चों को मिल रही सुविधाओं व शिशु पालना का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सुरक्षा, सीसीटीवी की व्यवस्थाएं जांची। जहां पर सभी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।

कमेटी की सदस्य तरु कश्यप बालकुंज की व्यवस्थाएं जांचने पहुंची। सबसे पहले कमेटी ने शिशु पालना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने पालने में सभी उचित सुविधाएं रखने के निर्देश दिए। इसके बाद जिले के ओपन शेल्टर होम व अन्य बाल देखभाल केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बालकुंज में आने वाले सभी बच्चों को बेहतर सुविधा मिले। सबसे जरूरी उनकी शिक्षा है। बच्चों को अच्छे कोर्सों में इनरॉल कराया जाए। ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके। इस मौके पर कमेटी सदस्य दिले राणा, शिशु गृह से सुधीर कांत, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. ऋचा बुद्धिराजा संरक्षण अधिकारी, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. अंजू वाजपेयी, सुरेश पाल, लीगल अधिकारी रंजन शर्मा, प्रीती शर्मा, गुरप्रीत ¨सह, गौरव शर्मा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी