अध्यापकों ने मांगों के लिए डिप्टी डीईईओ के साथ बैठक की

जागरण संवाददाता यमुनानगर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:49 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:49 AM (IST)
अध्यापकों ने मांगों के लिए डिप्टी डीईईओ के साथ बैठक की
अध्यापकों ने मांगों के लिए डिप्टी डीईईओ के साथ बैठक की

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिला प्रधान राकेश धनखड़ की अध्यक्षता में उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सैनी से मिला। धनखड़ ने कहा कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के वीडियो कांफ्रेंस में व्यस्त होने के कारण उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक की। संघ की मांग है कि अतिथि अध्यापकों के पांच फीसद इंक्रीमेंट लगाने के संबंध में अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों के मुताबिक वेतन जारी कर दिया है। यदि कोई रहता है तो दो दिन में पत्र जारी कर दिया जाएगा। जेबीटी की 2017 की फिक्सेशन व सर्विस बुक संबंधी कार्यों को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा। 2017 की मंजूरी संबंधी कार्य भी जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया। एसीपी के मामले जो ऑफलाइन आ गए हैं, उनको ऑफलाइन ही समाधान किया जाएगा। आगे से केवल ऑनलाइन भेजे गए मामले ही स्वीकार किए जाएंगे। अन्य मांगों के बारे भी बात सकारात्मक रही। मौके पर जिला सचिव जगपाल सिंह, उपप्रधान प्रीतम बालियान, प्रेस सचिव रामनरेश, अतिथि प्रतिनिधि मनजीत कौर, संगठन सचिव विरेंद्र शर्मा व खंड जगाधरी के प्रधान संजय कांबोज थे।

chat bot
आपका साथी