मजबूत नींव का काम करेगा सुपर-100 कार्यक्रम : कंवरपाल

सरकार के सुपर-100 कार्यक्रम के 26 विद्यार्थी जेईई एडवांस परीक्षा में सफल हुए और आइआइटी की सीटों पर अपना स्थान पक्का किया। यह जानकारी देते हुए शिक्षा वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सरकार द्वारा राज्य के सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों को प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने के लिए शुरू किए गए विशेष कार्यक्रम सुपर 100 की बदौलत इस वर्ष हरियाणा से 26 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफल होकर आइआइटी की सीटों पर कब्जा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:03 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:03 AM (IST)
मजबूत नींव का काम करेगा सुपर-100 कार्यक्रम : कंवरपाल
मजबूत नींव का काम करेगा सुपर-100 कार्यक्रम : कंवरपाल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सरकार के सुपर-100 कार्यक्रम के 26 विद्यार्थी जेईई एडवांस परीक्षा में सफल हुए और आइआइटी की सीटों पर अपना स्थान पक्का किया। यह जानकारी देते हुए शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सरकार द्वारा राज्य के सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों को प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने के लिए शुरू किए गए विशेष कार्यक्रम सुपर 100 की बदौलत इस वर्ष हरियाणा से 26 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफल होकर आइआइटी की सीटों पर कब्जा किया है। नान मेडिकल स्ट्रीम में रेवाड़ी तथा पंचकूला केंद्रों में 119 विद्यार्थियों के द्वारा प्रशिक्षण पूरा किया गया। जेईई मेन परीक्षा के दौरान 54 विद्यार्थियों के द्वारा एडवांस टेस्ट के लिए क्वालिफाई किया गया। इसमें आइआइटी खड़कपुर के द्वारा जेईई एडवांस का परिणाम जारी किया गया है। इसमें प्रदेश के 26 विद्यार्थियों ने अपनी सीट को पक्का किया है। एससी श्रेणी के 10 बच्चों ने आइआइटी में अपना स्थान पक्का किया है। ओबीसी वर्ग के आठ विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। सामान्य श्रेणी के आठ विद्यार्थियों ने यह मुकाम हासिल किया है। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए सुपर 100 कार्यक्रम के केंद्रों की संख्या को चार कर दिया गया है। ताकि अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके। शिक्षा विभाग द्वारा सुपर 100 कार्यक्रम के सशक्तिकरण के लिए कक्षा नौ से प्रतिभावान बच्चों को इस कार्यक्रम में शामिल करने के उद्देश्य से बुनियाद कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इससे बच्चों को एनटीएसई, केवीपीवाई तथा अन्य स्कालरशिप के लिए तैयारी करवाई जाएगी। मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी व जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी