450 एकड़ में लगी थी सूरजमुखी, अब खरीद न होने से किसान परेशान

अनाज मंडी जगाधरी में सूरजमुखी की खरीद न होने से किसान परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:32 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:32 AM (IST)
450 एकड़ में लगी थी सूरजमुखी, अब खरीद न होने से किसान परेशान
450 एकड़ में लगी थी सूरजमुखी, अब खरीद न होने से किसान परेशान

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : अनाज मंडी जगाधरी में सूरजमुखी की खरीद न होने से किसान परेशान हैं। खेतों से काटी गई फसल को बेचने के लिए किसान कुरुक्षेत्र तो कभी अंबाला चक्कर काट रहे हैं। परंतु कहीं भी उनकी फसल को नहीं खरीदा जा रहा। जबकि एक जून से सूरजमुखी की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। किसान मंडियों में चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं है। किसानों को चिता इस बात की सता रही है कि यदि सूरजमुखी नहीं बिकी तो उन्हें लाखों रुपये का नुकसान तो होगा ही साथ में इसे स्टाक करने में भी दिक्कत आएगी। साढौरा के यासीन माजरी गांव निवासी किसान बलजीत सिंह ने बताया कि उसने आठ एकड़ में सूरजमुखी की फसल लगाई थी। फसल भी अच्छी हुई। करीब 70 क्विटल सूरजमुखी निकली। वह इसे बेचने के लिए जगाधरी अनाज मंडी में गया लेकिन वहां पर नहीं बिकी। फिर शाहबाद व शहजादपुर मंडी में भी गया लेकिन कहीं भी इसका खरीदार नहीं मिला। इतनी फसल को वह स्टाक भी करके नहीं रख सकता क्योंकि घर में जगह नहीं है। 450 एकड़ में हुई थी बिजाई

जिला में इस बार सूरजमुखी का रकबा करीब 450 एकड़ था। सरकार ने इसकी खरीद के लिए सरकारी रेट 6015 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। कीमत कम होने के कारण किसानों का रूझान सूरजमुखी से साल दर साल कम होता जा रहा है। अब बहुत कम किसान ही इसकी बिजाई करने लगे हैं। जबकि पहले सरस्वती नगर, साढौरा, रादौर व छछरौली खंड में बड़े स्तर पर सूरजमुखी लगाई जाती थी। कुछ दिन पहले तक खुले बाजार में सूरजमुखी करीब 7000 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जा रही थी। इसलिए सरसों की तरह ही किसानों ने अच्छा भाव मिलने से इसे मंडी से बाहर बेचना शुरू कर दिया। बाहर कीमत घटकर करीब 5800 रुपये पर आ गई है। केवल जगाधरी मंडी में खरीद केंद्र

सूरजमुखी की फसल कम होती है इसलिए सरकार ने इसकी खरीद के लिए केवल अनाज मंडी जगाधरी में ही खरीद केंद्र बनाया है। जबकि जिला में 13 अनाज मंडियां है। पूरे जिला के किसानों की सूरजमुखी जगाधरी मंडी में ही खरीदी जानी है। इसके लिए हरियाणा वेयरहाउस कार्पोरेशन की ड्यूटी लगाई गई है। वेयरहाउस को किसानों को शेड्यूल के मुताबिक मंडी में सूरजमुखी बेचने के लिए बुलाना था। परंतु अब किसी किसान से फसल नहीं खरीदी गई। सोमवार से खरीदेंगे : ऋषिराज यादव

जगाधरी अनाज मंडी के सचिव ऋषिराज यादव का कहना है कि किसान मंडी में सूरजमुखी लेकर नहीं आ रहे थे, जिस कारण खरीद नहीं हुई। अब वेयरहाउस कार्पोरेशन के अधिकारियों से कहा है कि वह सोमवार को खरीद शुरू करें ताकि किसान परेशान न हों।

chat bot
आपका साथी