दसवीं का परीक्षा परिणाम देख झूमे विद्यार्थी, सौ फीसद रहा परिणाम

12वीं के बाद सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया। परीक्षा परिणाम सौ फीसद रहा। जैसे ही विद्यार्थियों ने अपना परीक्षा परिणाम देखा तो सभी खुशी से झूम उठे। विद्यार्थी धीरे-धीरे स्कूलों में पहुंचने लगे। जहां पर स्टाफ व प्रिसिपल ने छात्रों का मुंह मीठा कराया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:05 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:05 AM (IST)
दसवीं का परीक्षा परिणाम देख झूमे विद्यार्थी, सौ फीसद रहा परिणाम
दसवीं का परीक्षा परिणाम देख झूमे विद्यार्थी, सौ फीसद रहा परिणाम

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : 12वीं के बाद सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया। परीक्षा परिणाम सौ फीसद रहा। जैसे ही विद्यार्थियों ने अपना परीक्षा परिणाम देखा तो सभी खुशी से झूम उठे। विद्यार्थी धीरे-धीरे स्कूलों में पहुंचने लगे। जहां पर स्टाफ व प्रिसिपल ने छात्रों का मुंह मीठा कराया। सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी के प्रिसिपल दीपक सिघल ने बताया कि इस वर्ष कुल 98 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थिंयों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। 35 ने मेरिट में स्थान बनाया जबकि 63 प्रथम श्रेणी में पास हुए। छात्र अर्पित गोयल ने 99.6 फीसद अंक प्राप्त कर प्राप्त स्कूल का नाम जिलाभर में रोशन किया। फोटो : 36

वहीं, होली मदर पब्लिक स्कूल यमुनानगर की प्रधानाचार्या मोनिका कश्यप ने बताया कि अंश ने 96.4 फीसद अंक लिए। हर्ष कुमार 94.8 फीसद अंक लेकर स्कूल में द्वितीय व मनप्रीत कौर ने 92.2 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 47 बच्चों में से 18 मेरिट व 33 प्रथम श्रेणी में रहे। फोटो : 38

उधर, बिलासपुर स्थित एमआर इंटरनेशनल स्कूल की प्रिसिपल डा. नीलम जैन ने बताया कि स्कूल के कुल 89 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें वाणी व पलक बंसल 97 फीसद अंक के साथ प्रथम, 96 फीसद अंक के साथ आयुषी व मुस्कान ने द्वितीय व 95 फीसद अंक के साथ कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 43 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में रहे। अन्य 14 ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। नीलम जैन व स्कूल प्रबंधक नरेश पाल ने सभी बच्चों को बधाई दी। वहीं, इंडियन पब्लिक स्कूल जगाधरी के निदेशक डा. ओपी तनेजा व प्रधानाचार्या मीनाक्षी भारद्वाज ने बताया कि कनक ने 98.6 फीसद अंक, भूमि ने 96.6 फीसद, साहिबजोत 95.8 फीसद, जश्न 94.8 फीसद, आर्यन 93.4 फीसद, मानसी ने 92.2 फीसद अंक प्राप्त किए। उधर, नेशनल पब्लिक स्कूल रादौर रोड के प्रबंधक आरएस पुंडीर व प्रिसिपल मनीषा गौतम ने बताया कि छात्र दीपेश पंजेटा ने 95.6 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमांशु नोटियाल ने 95.2 फीसद अंको से द्वितीय व जसलीन ने 95 फीसद अंको से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कशिश ने 93.4 फीसद, गौरव ने 93, मानसी तथा अमन ने 92.6, प्रतिशत नमन ने 92.2, दक्ष ने 91.8, मयंक शर्मा ने 90.8 स्नेहा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, न्यू हैप्पी स्कूल बिलासपुर की प्रिसिपल मोनिका शर्मा ने बताया कि स्कूल के 127 बच्चों में से 10 ने 90 फीसद से अधिक अंक लिए। छात्र यश चौहान ने 96.2 फीसद अंक लेकर पहला, प्रभजोत कौर, हरमन सिंह ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व तनीश छाबड़ा ने 94.8 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। 40 बच्चों ने मेरिट में व 80 बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया। फोटो : 40

उधर, सरोजनी कालोनी स्थित मुकंद लाल पब्लिक स्कूल के कुल 230 विद्यार्थियों में पंजीकरण कराया था। स्कूल निदेशक शशि बाटला ने बताया कि चिराग लांबा में 96.6 फीसद अंक प्राप्त किए। दिशा 96.2 फीसद अंक लेकर द्वितीय व आरुषी ने 96 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 41 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक, 62 ने 80 फीसद से अधिक अंक लिए। प्रधानाचार्या डा. ममता वर्मा विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं, सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड जगाधरी व बिलासपुर के 55 फीसद विद्यार्थियों ने मेरिट एवं उत्कृष्ट प्रथम श्रेणी की। नमन कालरा व हिमांशु सैनी ने सर्वाधिक 95 फीसद अंक प्राप्त किए। यशप्रीत ने 94 फीसद एवं विजेता ने 93 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रजवल, करुणा, पलक ने भी क्रमश: 90 फीसद, 87.4 फीसद एवं 85.4 फीसद अंक प्राप्त किए। फोटो : 39

उधर, न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर की प्रिसिपल डा. बिदु शर्मा ने बताया कि दीप्ति चौहान व जागृति ने 95.4 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजली सैनी ने 95 फीसद, दक्ष ने 94.8, सलोनी ने 94.6, कशिश ने 94, जैनिश ने 93.6, खुशी शास्त्री ने 93.2, अंजली ने 92.2 फीसद अंक प्राप्त किए। वहीं, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर-17 में विनम्र गर्ग ने 99.6 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राहिल गुप्ता ने 99.2 फीसद अंक लेकर दूसरा व तन्वी ने 98.8 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उधर, गणपति कान्वेट स्कूल बिलासपुर के गुरकिरत ने 97.6 फीसद अंक लिए। प्रिसिपल सीमा कटारिया ने बताया कि 21 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक लिए। नमनदीप ने 96.4 फीसद अंक लेकर दूसरा व आस्था गोयल ने 95.6 फीसद अंक लेकर तीसरा, आर्यन वालिया ने 95.4 फीसद अंक लेकर चौथा व वंश वर्मा ने 94.6 फीसद अंक लेकर पांचवा स्थान हासिल किया। इसके अलावा सेंट विवेकानंद लोटस वैली पब्लिक स्कूल जगाधरी की छात्रा मानवी ने 97.2 फीसद अंक प्राप्त किए। मुस्कान बंसल ने 95.6, आस्था ने 94.6, दीया ने 94.6, आर्य ने 94.2 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रिसिपल आक्षी कांबोज व शैक्षिक सलाहकार नीरा दीवान ने छात्रों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी