विद्यार्थियों ने खेलों में दिखाई प्रतिभा

स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। शुभारंभ मुख्यातिथि सीटी मैजिस्ट्रेट ने किया। राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक मशाल जलाई। खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट पीटी स्केटिग डांस 100 मीटर दौड़ रिले रेस डंबल में प्रतिभा दिखाई। इंटर हाउस इंटर स्कूल जिला व राष्ट्रीय स्तर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:15 AM (IST)
विद्यार्थियों ने खेलों में दिखाई प्रतिभा
विद्यार्थियों ने खेलों में दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, जगाधरी : स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। शुभारंभ मुख्यातिथि सीटी मैजिस्ट्रेट ने किया। राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक मशाल जलाई। खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट, पीटी, स्केटिग डांस, 100 मीटर दौड़, रिले रेस, डंबल में प्रतिभा दिखाई। इंटर हाउस, इंटर स्कूल, जिला व राष्ट्रीय स्तर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ. रमन खरबंदा ने खेलों कि महत्व पर प्रकाश डालते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि ने रणजीत हाउस को विजयी घोषित किया। इस अवसर पर परमिदर सिंह सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर स्पो‌र्ट्स हरियाणा, प्रवीण(वेट लिफ्टिग), किरणपाल(स्केटिग), नरेश(कराटे), प्रदीप(बॉक्सिग), परमीत संधू (फेंसिग) खेल प्रशिक्षक, विद्यालय के चेयरमैन सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल जसबीर सिंह बुट्टर, ट्रस्टी परमपाल सिंह बुट्टर, निदेशक हरपाल सिंह आनंद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी