विद्यार्थियों ने विभिन्न कलाओं में दिखाई प्रतिभा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खारवन में प्रधानाचार्या पूनम साहनी की अध्यक्षता में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। संचालन हिदी प्रवक्ता जसपाल सिंह ने किया। विद्यार्थियों ने शहीदों के संघर्ष व बलिदान से संबंधित निबंध कहानी व कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई। साहनी ने कहा कि शहीदों के बलिदान से ही आज देशवासी आजादी की सांस ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:55 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:55 AM (IST)
विद्यार्थियों ने विभिन्न कलाओं में दिखाई प्रतिभा
विद्यार्थियों ने विभिन्न कलाओं में दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खारवन में प्रधानाचार्या पूनम साहनी की अध्यक्षता में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। संचालन हिदी प्रवक्ता जसपाल सिंह ने किया। विद्यार्थियों ने शहीदों के संघर्ष व बलिदान से संबंधित निबंध, कहानी व कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई। साहनी ने कहा कि शहीदों के बलिदान से ही आज देशवासी आजादी की सांस ले रहे हैं। उनको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। प्रधानाचार्या ने विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। मौके पर विशेष बसल, डा. राजीव खुराना व राजेश थें। जागरण संवाददाता, यमुनानगर : डीएवी ग‌र्ल्स कालेज के संस्कृत विभाग की ओर से आनलाइन निबंध लेखन व सूक्ति लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय योग: कर्मसु कोशलम् एवं मम भाषा संस्कृत रहा। कार्यवाहक प्रिसिपल डा. आभा खेतरपाल, वाइस प्रिसिपल डा. मीनू जैन व संस्कृत विभाग अध्यक्ष डा. इंदू नारंग ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डा. मीनू जैन ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। अध्यात्मिक, सांस्कृतिक ज्ञान का अथाह भंडार है, इसलिए किसी न किसी रूप में इस भाषा से अवगत होना ही चाहिए। निबंध प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की प्रिया चौहान ने पहला, बीएससी नान मेडिकल अंतिम वर्ष की शिवानी ने दूसरा, बीएससी मेडिकल अंतिम वर्ष की रितिका व बीए अंतिम वर्ष की रेनू ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। सूक्ति लेखन में बीएससी नान मेडिकल अंतिम वर्ष की शिवानी ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की रितु रानी ने दूसरा तथा बीएससी बायोटेक अंतिम वर्ष की स्नेहा व बीएससी मेडिकल अंतिम वर्ष की खुशी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया।

chat bot
आपका साथी