विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

महाराजा अग्रसेन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के दिशा निर्देशानुसार दो दिवसीय प्रतिभा प्रदर्शन समारोह का शुभारंभ हुआ। इसका शुभारंभ डा. वीरा रानी के नेतृत्व में टीम के सदस्य सीमा जैन प्रोफेसर अशोक अग्रवाल और प्रोफेसर अनुज की देख रेख में आरंभ हुआ। इसका उद्घाटन प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार बाजपेयी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:26 PM (IST)
विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा
विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

महाराजा अग्रसेन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के दिशा निर्देशानुसार दो दिवसीय प्रतिभा प्रदर्शन समारोह का शुभारंभ हुआ। इसका शुभारंभ डा. वीरा रानी के नेतृत्व में टीम के सदस्य सीमा जैन प्रोफेसर अशोक अग्रवाल और प्रोफेसर अनुज की देख रेख में आरंभ हुआ। इसका उद्घाटन प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार बाजपेयी ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी में अपनी प्रतिभा को निखारने और उसका विकास करने का मंच प्रदान करते हैं । विद्यार्थी अपनी झिझक को छोड़ते हुए मंच पर आएं व उनमें छिपी हुई विभिन्न प्रतिभाओं एवं कलाओं का बेझिझक प्रदर्शन करें। इस प्रकार रहे परिणाम :

भाषण प्रतियोगिता में मोहित बी-काम को प्रथम पुरस्कार, अमृतजोत बीए प्रथम को द्वितीय पुरस्कार,

जसविद्र बीकाम द्वितीय को तृतीया पुरस्कार मिला। कविता पाठ प्रतियोगिता में पूजा बीकाम द्वितीय को प्रथम पुरस्कार, तान्या बीकाम द्वितीय को द्वितीय पुरस्कार, संगम बीकाम द्वितीय को तृतीया पुरस्कार मिला। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कन्नू दीपक और योगेश को प्रथम पुरस्कार, आरजू भानू और अंकित को द्वितीय पुरस्कार, डिपल स्नेहा और विशाल को तृतीया पुरस्कार, रंगोली प्रतियोगिता में

साहिल बीए प्रथम को प्रथम पुरस्कार, अक्षिता और कविता एमकाम द्वितीय को द्वितीय पुरस्कार, मनदीप और भुपेश को द्वितीय पुरस्कार, पलक सिमरन और दीक्षा को तृतीया पुरस्कार, पल्लवी और उमा को सांत्वना पुरस्कार मिला। फूल बनाओ प्रतियोगिता में साहिल खान बीए प्रथम को प्रथम पुरस्कार, यश बीसीए प्रथम को द्वितीय पुरस्कार, पूजा बीकाम द्वितीय को तृतीय पुरस्कार, बेस्ट आउट आफ वेस्ट में निशु बीए प्रथम को प्रथम पुरस्कार, निकिता बीकाम द्वितीय को द्वितीय पुरस्कार, हरकीरत कौर बी काम प्रथम को तृतीय पुरस्कार, पोट मेकिग में छाया बीए तृतीय को प्रथम पुरस्कार,

राधा बीए तृतीय को द्वितीय पुरस्कार व गुरप्रीत कौर बीएससी तृतीय को तृतीय पुरस्कार मिला।

chat bot
आपका साथी