विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव में दिखाई प्रतिभा

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव ब्लू¨मग फ्लावर्स व पुरस्कार वितरण समारोह चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल की अध्यक्षता में हुआ। यमुनानगर-जगाधरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेजिडेंट राजेश कुमार मुख्यातिथि थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 12:36 AM (IST)
विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव में दिखाई प्रतिभा
विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव में दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव ब्लू¨मग फ्लावर्स व पुरस्कार वितरण समारोह चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल की अध्यक्षता में हुआ। यमुनानगर-जगाधरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेजिडेंट राजेश कुमार मुख्यातिथि थे। विशिष्ट अतिथि रजनीश खरबंदा, स्कूल एडवाइजर डॉ. अमरीक ¨सह थे। संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. एमके सहगल ने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते हुए, उनमें नैतिकता विकसित करना अति आवश्यक है। राजेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कान्वेंट पद्धति के स्कूल का संचालन करना सराहनीय कदम है। रजनीश खरबंदा ने कहा कि वार्षिकोत्सव जैसे समारोहों में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। मंच के प्रति उनका संकोच खत्म होता है। ¨प्रसिपल महेश साहनी ने कहा कि खेलकूद के बिना बच्चों का पूर्ण विकास संभव नहीं है। उन्हें सांस्कृतिक प्रोग्राम में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। बच्चों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम शुरू किया। ओ माय फ्रेंड गणेशा, वेलकम डांस, चक धूम-धूम, देश रंगीला, एक बटा दो, दो बटा चार गीतों पर विद्यार्थियों ने नृत्य किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। मंच संचालन स्वरांजलि सहगल व विधि मल्होत्रा ने किया। इस अवसर पर आरएस वाधवा, रमन खन्ना, डॉ. जीबी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी, ममता बत्रा, अनुराधा शर्मा, राखी बंगा, ¨सधु शर्मा, मोनिका धीमान, रजनी शर्मा, नमन सहगल, राकेश कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी