विद्यार्थियों ने बनाए मॉडल

जेएमआइईटीआइ कॉलेज में मंगलवार को मैकेनिकल डिपार्टमेंट एवं मारुति सुजुकी व सोसाइटी ऑफ ऑटोमेटिव इंजीनियर के सहयोग से आयोजित मॉडल मेकिग प्रतियोगिता में स्कूली बचों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:50 AM (IST)
विद्यार्थियों ने बनाए मॉडल
विद्यार्थियों ने बनाए मॉडल

संवाद सहयोगी, रादौर : जेएमआइईटीआइ कॉलेज में मंगलवार को मैकेनिकल डिपार्टमेंट एवं मारुति सुजुकी व सोसाइटी ऑफ ऑटोमेटिव इंजीनियर के सहयोग से आयोजित मॉडल मेकिग प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। शुभारंभ कॉलेज के निर्देशक डॉ. आरएस चौहान, डॉ. संजीव गर्ग, यूडी भंगाले, सुनील भट ने संयुक्त रूप से किया। यूडी भंगाले ने गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम का शुरूआत की। मॉडल मेकिग प्रतियोगिता में यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, लाडवा, नीलोखेड़ी, रादौर के 24 स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। च्चों ने जेट टॉयज बनाना, स्किमर बनाना, मैकेनिकल मैनेजमेंट, कार मॉडल आदि बनाने सीखे और खुद के बनाये मॉडल्स का भी प्रदर्शन किया। बा•ाी मारने वाले स्वराज पब्लिक स्कूल दामला,मिलेनियम स्कूल, उठान कौशिश स्पेशल स्कूल, मुकंदलाल स्कूल यमुनानगर को सम्मानित किया गया। रोहित त्रिपाठी, अनुज गुप्ता, आशीष,उदय प्रताप सिंह और अंकित शर्मा टीम लीडर के तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम में विवेक शर्मा, विशाल गर्ग, सौरभ जैन, अमित रहेजा, नवीन शर्मा, डॉ. अमित कुमार, दीपक गौर, पूनम कालरा, रितिका आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी