12वीं का परीक्षा परिणाम देखते ही खुशी से झूम उठे विद्यार्थी

सीबीएसई ने लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। कोरोना महामारी के कारण इस बार सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा नहीं ली थी। इसलिए बोर्ड ने सभी विद्यार्थियों को पास कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:17 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:17 AM (IST)
12वीं का परीक्षा परिणाम देखते ही खुशी से झूम उठे विद्यार्थी
12वीं का परीक्षा परिणाम देखते ही खुशी से झूम उठे विद्यार्थी

फोटो : 34, 35, 36, 37, 38, 39

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सीबीएसई ने लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। कोरोना महामारी के कारण इस बार सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा नहीं ली थी। इसलिए बोर्ड ने सभी विद्यार्थियों को पास कर दिया। 10वीं, 11वीं के अंकों व 12वीं में हुए असेस्मेंट में प्राप्त अंकों के आधार पर बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार किया है। परिणाम को देखते ही विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। धीरे-धीरे छात्र स्कूलों में पहुंचने लगे। जहां पर स्कूल के प्रिसिपल व स्टाफ ने छात्रों का मुंह मीठा कराया। ज्यादातर निजी स्कूलों का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। फोटो: 34

एमआर इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर की प्रिसिपल डा. नीलम जैन ने बताया कि स्कूल के 70 विद्यार्थियों ने परीक्षा के पंजीकरण कराया था। विज्ञान संकाय में ईशान ने 95.8 फीसद अंक लेकर पहला, नवराज ने 95.6 फीसद अंक लेकर दूसरा और पुष्टि, आंचल, उज्जवल ने 92.8 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। कामर्स संकाय में गुरजश्न ने 92.8 फीसद अंक लेकर पहला, नैंसी ने 89 फीसद अंक लेकर दूसरा व मोनिका ने 88.8 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। कला संकाय में हितेश ने 93 फीसद अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। 45 विद्यार्थी ने मेरिट लिस्ट में व 13 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। फोटो : 35

बिलासपुर के न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल प्रिसिपल मोनिका शर्मा ने बताया कि स्कूल के 105 बच्चों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। विज्ञान संकाय की पलक ने 96.2 फीसद अंक लेकर पहला, विशु ने 95 फीसद के साथ दूसरा, भानू प्रताप ने 94.4 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। कामर्स संकाय में सिमरप्रीत कौर ने 96 फीसद अंक लेकर पहला, जसजोत ने 95.4 फीसद अंक लेकर दूसरा व हर्षदीप कौर ने 92.4 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। 51 छात्रों ने मेरिट में व 48 ने प्रथम स्थान हासिल किया। फोटो : 36

नेशनल पब्लिक स्कूल रादौर रोड के प्रबंधक आरएस पुंडीर व प्रिसिपल मनीषा गौतम ने बताया कि विज्ञान संकाय में छात्र शर्मिष्ठा ने 95.2 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयुष गर्ग व महकने 94.8 फीसद अंक लेकर द्वितीय व सूरज शर्मा 93 फीसद अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में छात्रा प्रीती 93.6 फीसद अंकों के साथ पहला, दिव्या 91.4 फीसद के साथ द्वितीय तथा मानसी व रिया रानी ने 91 अंकों से अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में छात्रा ऋतु 93.2 अंकों से अंक से प्रथम, मुक्ता ने 90.8 फीसद अंकों के साथ द्वितीय तथा लवप्रीत कौर 87.6 फीसद अंक से तीसरे स्थान पर रही फोटो : 37

वहीं, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर-17 के निदेशक डा. अनीता कांबोज व प्रिसिपल तपोश भट्टाचार्य ने बताया की स्कूल के 30 छात्रों ने 95 फीसद से अधिक, 66 ने 90 फीसद से अधिक व 125 छात्रों ने 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। मेडिकल में ओजस्वी कांबोज व मुस्कान पराशर ने 98 फीसद अंक लेकर मेडिकल में प्रथम स्थान, कामर्स में लोविशा ने 98.2 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान, अर्जुन बक्शी ने 97.6 फीसद अंक लेकर कामर्स में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। देवानक ने नान मेडिकल में 96.8 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान, श्रेया 96.2 फीसद अंक लेकर द्वितीय व आर्ट में आफरीन ने 96.4 फीसद अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। फोटो : 38

मुकंद लाल पब्लिक स्कूल सरोजनी कालोनी की निदेशक शशि बाटला व प्रिसिपल डा. ममता वर्मा ने बताया कि वाणिज्य संकाय के 82 व विज्ञान संकाय के 106 विद्यार्थियों ने परीक्षा में पंजीकरण कराया था। सभी छात्र अच्छे अंकों से पास हुए। विज्ञान संकाय में गुंजन 97.6 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। वाणिज्य संकाय में सिमरन 96.6 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। 44 छात्रों ने 90 फीसद, 35 ने 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। फोटो : 39

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर की प्रिसिपल डा. बिदु शर्मा ने बताया कि 123 विद्यार्थियों में से 70 ने मेरिट सूची में स्थान हासिल कर नाम रोशन किया। नान मेडिकल के मनीष कुमार ने 97 फीसद अंक अर्जित कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजली ने 96.6 फीसद, अमरमाया ने 95.8 फीसद, मेडिकल की छात्रा कनिका ने 95.8 फीसद, कामर्स की साक्षी ने 95.8 फीसद, टीना ने 95.20 फीसद तथा नान मेडिकल के अंश ने 95 फीसद अंक प्राप्त किए। नान मेडिकल के हितेश नेगी व सुखविद्र ने 94.8 फीसद, विशाखा 94.20 फीसद, भवकीरत 94 फीसद, चिराग शर्मा व जसदीप सिंह ने 93.60 फीसद, भावना धीमान ने 93 फीसद, वांशिक 92 फीसद, मनीष 92.60 फीसद, किरण सिंह 92.60 फीसद, दिव्यांशु 92.40 फीसद, अनुराग मेहता 92 फीसद, लोविश कुमार ने 91.80 फीसद अंक लिए। उधर, सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड जगाधरी की चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल व डा. एमके सहगल ने बता कि 70 फीसद छात्रों ने मेरिट व प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। हार्दिक साहनी एवं माही नान मेडिकल में 95 फीसद अंकों के साथ और प्रियांशु सैनी मेडिकल में 95 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल के प्रथम रहे। हर्षपाल सिंह ने कामर्स में सर्वाधिक 91 फीसद एवं अभिजीत सिंह ने आर्ट में 91 फीसद अंक प्राप्त किए। वहीं, सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी के प्रिसिपल दीपक सिघल ने बताया कि कुल 70 विद्यार्थियों में से 15 ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। 46 ने मेरिट प्राप्त की। छात्र प्रिस गुप्ता ने विज्ञान संकाय व धीरज वर्मा ने वाणिज्य संकाय में 95.6 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सेंट विवेकानंद लोट्स वैली पब्लिक स्कूल सेक्टर-18 की प्रिसिपल आक्षी कांबोज ने बताया कि आर्ट की छात्रा बनमीत कौर ने 96.8 फीसद अंक प्राप्त करके स्कूल में सर्वोच्च अंक हासिल किए। मेडिकल की छात्रा कनन जेठी ने 96.2 फीसद प्राप्त कर स्कूल में दूसरा व नान मेडिकल के छात्र विष्णु ने 96 फीसद, कामर्स के छात्र प्रथम सचदेवा व हिमांशु ने ने 93.2 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रिसिपल आक्षी कांबोज ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी