नशे से बचने के लिए युवाओं के लिए खेल बहुत जरूरी: मदन चौहान

नगर निगम मेयर मदन चौहान ने संजय विहार कालोनी में बनाए गए वालीबॉल ग्राउंड का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 05:31 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:31 AM (IST)
नशे से बचने के लिए युवाओं के लिए खेल बहुत जरूरी: मदन चौहान
नशे से बचने के लिए युवाओं के लिए खेल बहुत जरूरी: मदन चौहान

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

नगर निगम मेयर मदन चौहान ने संजय विहार कालोनी में बनाए गए वालीबॉल ग्राउंड का उद्घाटन किया। इसके बाद ग्राउंड में हुए पहले मैच का शुभारंभ किया। ग्राउंड पर मेहमान टीम गोबिदपुरा और मेजबान संजय विहार की टीमों के बीच चार मैच हुए। इसमें संजय विहार की टीम ने तीन व गोबिदपुरा की टीम ने एक मैच जीता। मेयर मदन चौहान व विशिष्ट अतिथि अंकुर जैन ने विजयी टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

संजय विहार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कमल दहिया ने बताया कि कालोनी के बच्चों के लिए मनोरंजन और कसरत का कोई साधन न होने के कारण ग्राउंड बनाने की मांग लंबे समय से थी। इसके बाद उन्होंने मेयर चौहान के समक्ष यह मामला रखा। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने सब सुविधा उपलब्ध करवाई और व्यक्तिगत दिलचस्पी लेते हुए इस ग्राउंड के लिए हर यथासंभव सहायता उपलब्ध करवाई। मेयर मदन चौहान ने कहा कि नशे से बचाव के लिए युवाओं का खेलों के प्रति जागरूक होना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी