स्पीकर के गोद लिए गांव में 34 में से केवल छह छात्र पास

विधानसभा स्पीकर कंवरपाल के गोद लिए गांव अराइयांवाला के राजकीय हाई स्कूल की 10वीं कक्षा के 34 में से केवल छह छात्र ही पास हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 01:19 AM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 01:19 AM (IST)
स्पीकर के गोद लिए गांव में 34 में से केवल छह छात्र पास
स्पीकर के गोद लिए गांव में 34 में से केवल छह छात्र पास

संवाद सहयोगी, खिजराबाद : विधानसभा स्पीकर कंवरपाल के गोद लिए गांव अराइयांवाला के राजकीय हाई स्कूल की 10वीं कक्षा के 34 में से केवल छह छात्र ही पास हुए हैं। 30 छात्राओं में से चार छात्राएं ही पास हो सकी है। अराईयांवाला स्कूल में शिक्षकों के 11 पद स्वीकृत हैं लेकिन एक भी टीचर नहीं है।

स्कूल में स्टाफ नहीं होने के कारण 10वीं कक्षा में केवल 34 बच्चों ने दाखिला लिया था। 34 में से केवल छह छात्र ही पास हो सके। इनमें 30 लड़कियों में से केवल चार ही पास हुई। स्कूल में लंबे समय से हेड टीचर का पद भी खाली पड़ा है। चूहड़पुर स्कूल भी स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। स्कूल में टीचर के 16 पद स्वीकृत हैं लेकिन तीन ही मिले हैं। स्टाफ की कमी को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया परंतु स्टाफ की कमी दूर नहीं हो सकी। स्टाफ की कमी का असर स्कूल के परिणाम पर भी पड़ा है। इस स्कूल के 93 बच्चों ने परीक्षा दी लेकिन पास केवल 9 स्टूडेंट्स ही हुए। भूड़कलां में 17 बच्चों में से 9 पास हुए। खिलांवाला स्कूल में 37 में से 17 स्टूडेंट हुए। रामपुर चौली स्कूल में 58 में से 38 बच्चे पास हुए। छछरौली में 149 में से 58 बच्चे पास हुए हैं।

बीईओ धर्म ¨सह राठी ने बताया कि ब्लाक छछरौली के सभी स्कूलों को प्रफार्मा भेज कर रिजल्ट के आंकड़े भेजने को कहा गया है। जल्द ही ब्लाक के सभी स्कूलों का सही-सही नतीजों का पता चल पाएगा।

chat bot
आपका साथी