हाईवे पर सोनू पंजाबी ढाबा व ऑटोमोबाइल एजेंसियों पर चली डीटीपी की जेसीबी

हाईवे के तीस मीटर के दायरे के अंदर बने अवैध निर्माणों को जेसीबी से गिरा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 05:44 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:18 AM (IST)
हाईवे पर सोनू पंजाबी ढाबा व ऑटोमोबाइल एजेंसियों पर चली डीटीपी की जेसीबी
हाईवे पर सोनू पंजाबी ढाबा व ऑटोमोबाइल एजेंसियों पर चली डीटीपी की जेसीबी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

सरस्वतीनगर में अंबाला सहारनपुर हाईवे पर जिला नगर योजनाकार की टीम ने अवैध निर्माणों को गिराया। हाईवे के तीस मीटर के दायरे के अंदर बने अवैध निर्माणों को जेसीबी से गिरा दिया गया। इस दौरान कई ढाबे व ऑटोमोबाइल एजेंसी पर भी पीला पंजा चला। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई।

टीम ने सबसे पहले सबलपुर गांव में कार्रवाई की। यहां पर हीरो होंडा की एजेंसी पर कार्रवाई की गई। यहां अवैध निर्माण की जद में आ रहे कार वाशिग सेंटर, चार दुकानों को गिराया गया। इसके अलावा भंभौली गांव में होटल गोल्ड की हाईवे की ओर से बाउंड्री गिराई गई। भंभौली गांव में बंसल मोटर्स के शोरूम पर भी पीला पंजा चला। यहां पर तीन बाउंड्री वाल गिरवाई। सोनू पंजाबी ढाबा में बना पार्किंग शेड, होर्डिंग, सामने की दीवार गिराई गई। खालसा ढाबा भी गिराया गया। इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार सरस्वतीनगर रविद्र कुमार को लगाया गया था। इसके अलावा एसएचओ बलराज पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। जिला नगर योजनाकार विभाग एटीपी दिनेश सिंह, जेई मोहित व रविद्र भी मौजूद रहे। डीटीपी अमित मंदोलिया ने बताया कि ऑटोमोबाइल व ट्रैक्टर एजेंसी संचालकों ने सीएलयू के लिए आवेदन कर दिया है। सोनू ढाबा पर एफआइआर के लिए लिखा गया है। लोगों से भी अपील की गई है कि वह प्रतिबंधित एरिया में निर्माण न करें। यदि कोई इस तरह का अवैध निर्माण करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी