ग्रामीण जलघर पंचायतों को सौंपने के विरोध में कर्मियों की नारेबाजी

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के ग्रामीण जलघरों को पंचायतों के अधीन ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 04:19 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:10 AM (IST)
ग्रामीण जलघर पंचायतों को सौंपने के विरोध में कर्मियों की नारेबाजी
ग्रामीण जलघर पंचायतों को सौंपने के विरोध में कर्मियों की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, साढौरा:

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के ग्रामीण जलघरों को पंचायतों के अधीन किए जाने के सरकार के फैसले का कर्मियों ने विरोध कर दिया है। सोमवार को ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के बैनर तले कर्मियों ने नारेबाजी की। शाखा प्रधान पवन शर्मा व प्रांतीय महासचिव नरेंद्र धीमान ने कहा कि कुछ जलघरों को पहले भी पंचायतों के अधीन किया गया, लेकिन पंचायतें उनकी जिम्मेदारी नहीं संभाल सकी। कोरोना महामारी के बावजूद जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने निष्ठावान होकर हर घर तक पानी पहुंचाने का कार्य बखूबी किया है। इस दौरान प्रदीप सिंह, संजय शर्मा, जोगिदर सिंह, अशोक राणा, रमेश कुमार, अशोक शर्मा व धर्म सिंह गिल भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी