मंदिर से चांदी का छत्र व पीतल की मूर्ति चोरी

मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरीगढ़वाल के गांव दिवटबिलन निवासी राम स्वरूप यहां गौरी शंकर मंदिर में पुजारी है। वह परिवार के साथ मंदिर में ही रहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 07:02 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 07:02 AM (IST)
मंदिर से चांदी का छत्र व पीतल की मूर्ति चोरी
मंदिर से चांदी का छत्र व पीतल की मूर्ति चोरी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरीगढ़वाल के गांव दिवटबिलन निवासी राम स्वरूप यहां गौरी शंकर मंदिर में पुजारी है। वह परिवार के साथ मंदिर में ही रहते हैं। सुबह करीब चार बजे जब वह मंदिर में पूजा पाठ के लिए आए, तो यहां पर मंदिर के अंदर शिवलिग के ऊपर से चांदी का छत्र गायब था। इसके बाद मंदिरों की दूसरी जगह पर जाकर देखा तो मंदिर से भगवान परशुराम की पीतल की मूर्ति भी गायब थी। जगाधरी शहर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर केस दर्ज लिया है।

उधर, जगाधरी की लोहरान गली निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने छह अक्टूबर को अपने परिवार सहित उत्तर प्रदेश के बरेली गए हुए थे। वहां से वापस लौटे, तो मकान के गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर के सभी कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर घर से 16 हजार रुपये की नकदी व जेवरात गायब थे। पुलिस ने मौका मुआयना कर केस दर्ज किया।

बाइक चोरी के आरोप में युवक काबू

जासं, यमुनानगर : एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने बाइक चोरी के आरोप में चोपड़ा गार्डन निवासी महबूब को पकड़ा है। सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि फतेहपुर नहर पुल से होता हुआ महबूब चोरी की बाइक लेकर निकलेगा। इस सूचना पर टीम ने नाकाबंदी की और आरोपित को पकड़ा। उसके पास से जो बाइक बरामद हुई। वह उसने 12 सितंबर को माडल टाउन स्थित पार्क के बाहर से चोरी की थी। आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा।

chat bot
आपका साथी