चौकों पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए पानी व चाय-बिस्कुट की सेवा

कोरोना काल में चौकों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवानों की मदद की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:36 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:36 AM (IST)
चौकों पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए पानी व चाय-बिस्कुट की सेवा
चौकों पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए पानी व चाय-बिस्कुट की सेवा

फोटो : 2

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

कोरोना काल में चौकों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवानों की सेवा के लिए संकल्प शक्ति संस्था ने कदम बढ़ाए हैं। संस्था के सदस्य एक-एक चौक पर जाकर इन जवानों को लिए पानी व चाय-बिस्कुट बांट रहे है। गत एक सप्ताह से यह सेवा जारी है। ड्यूटी के दौरान इनको किसी तरह की परेशानी न आए, इसलिए यह सेवा शुरू की है। संस्था के सदस्यों का कहना है कि ये लोग दिनभर खड़े होकर हमारी रक्षा में जुटे हैं। इनकी सेवा भी हमारा दायित्व है। संस्था के संचालक संजय बख्शी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस कर्मियों पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। नियमों की सख्ती से पालना के लिए दिनभर चौकों पर तैनात रहते हैं। इन दिनों दुकानें भी बंद हैं। ऐसे में संस्था के साथियों ने मिलकर के इनका सहयोग करने की बात कही। सभी ने अपनी सहमति जताई और सेवा शुरू कर दी। हर दिन शाम के समय चाय और बिस्कुट की सेवा अपने साथियों के साथ मिलकर कर रहे हैं । इसके साथ-साथ रेलवे स्टेशन के समीप बैठे हुए लोगों व ऑटो चालकों को भी चाय पिलाने का काम करते हैं। यह सेवा निरंतर लॉकडाउन में ऐसे ही जारी रहेगी । प्रशासन का सहयोग करें

संस्था के पदाधिकारी अतुल ग्रोवर, कुलदीप दुग्गल, नरेंद्र बख्शी,विनोद धीमान, रोहित शर्मा,कमल थापा, सचिन जेठली, संदीप धीमान, विजय राणा,अभय व रिकू इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। इसलिए अति आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलें। हमें प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। मास्क का प्रयोग करें और सरकार की गाइडलाइन का पालन कर कोरोना को हराने में अपना सहयोग दें।

chat bot
आपका साथी