वायु सेना कार्यालय में पेपर भिजवाने के ऑर्डर के नाम पर 16 लाख ठगे

पेपर वायु सेना कार्यालय बैंगलोर में भेजा जाना था। तय समय पर जब वहां आर्डर नहीं पहुंचा तो रजनीश को पता लगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:19 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:19 AM (IST)
वायु सेना कार्यालय में पेपर भिजवाने के ऑर्डर के नाम पर 16 लाख ठगे
वायु सेना कार्यालय में पेपर भिजवाने के ऑर्डर के नाम पर 16 लाख ठगे

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

पेपर सप्लाई के ऑर्डर के नाम पर रजनीश बख्शी से 16 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। यह पेपर वायु सेना कार्यालय बंगलूरू में भेजा जाना था। तय समय पर जब वहां आर्डर नहीं पहुंचा, तो रजनीश को पता लगा। इस बारे में उसने पेपर लेने वालों से बात की, तो वह मुकर गए।

टैगोर गार्डन निवासी रजनीश बख्शी ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सुभाषगढ़ निवासी नीरज कुमार उसका मामा लगता है। नीरज कुमार ने उनकी फर्म को वायु सेना कार्यालय बैंगलोर में पेपर सप्लाई का ठेका दिलवाने की बात कही। जिस पर वह तैयार हो गया। नीरज ने उन्हें आशीष इंटरप्राइजेज के सेल्समैन राहुल से मिलवाया। उससे बातचीत कर ही ठेका मिलने की बात कही। गत 21 अगस्त 2019 को नीरज ने वायु सेना कार्यालय बैंगलोर का एक लेटर उन्हें दिया। जिसमें पेपर खरीद का आर्डर मिलने की बात लिखी हुई थी। यह आर्डर मिलने के बाद उन्होंने राज बालाजी पेपर्स के संचालक विकास से बात की और आर्डर भिजवाने के लिए कहा, तो 23 अगस्त 2019 को विकास ने जीएसटी सहित बिल जारी करने को कहा। जिस पर उन्होंने करीब 16 लाख रुपये के दो बिल काटकर उनके खाते में जमा करा दिया। आरोप है कि पैसा लेने के बाद भी आर्डर नहीं भिजवाया गया। इस बारे में जब आरोपितों से बात की, तो वह मुकर गए। परेशान होकर उन्होंने एसपी को शिकायत की। जांच के बाद केस दर्ज कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी