शिक्षा मंत्री के बयान की एससी अध्यापकों ने निदा की

आल हरियाणा एससी एंप्लाइज फेडरेशन व अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री के बयान की निंदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:58 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:58 AM (IST)
शिक्षा मंत्री के बयान की एससी अध्यापकों ने निदा की
शिक्षा मंत्री के बयान की एससी अध्यापकों ने निदा की

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : आल हरियाणा एससी एंप्लाइज फेडरेशन व अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ की बैठक बिलासपुर में हुई। जिसमें शिक्षा मंत्री के बयान की निदा की गई। फेडरेशन के जिला प्रधान सतपाल ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने कहा कि सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें न देकर उनके खाते में 200 से 300 रुपये की राशि डाल दी जाएगी। यह बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण व सरकारी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा के विरुद्ध है। कोविड 19 के कारण स्कूल खुल नहीं रहे हैं। बच्चों को घर से ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। बिना पुस्तकों के बच्चे किस प्रकार से शिक्षा जारी रख सकते हैं। संघ के बिलासपुर खंड प्रधान प्रवीण कुमार ने कहा कि सरकार एक तरफ पाठ्य पुस्तकों से ही पढ़ाने के लिए अध्यापकों पर जोर देती है। विभाग ने एक से आठवीं कक्षा तक की पाठ्य पुस्तकों की छपाई ही नहीं करवाई, जो बच्चों के साथ नाइंसाफी है। सरकार हर तरफ निजीकरण का जाल बुन देना चाहती है। जिससे गरीब व सामान्य वर्ग बुरी तरह से उलझ कर रह जाए। मौके पर सुरेंद्र मंधार, सलिन कुमार, सुशील कुमार, बलविद्र कुमार, गुलाब सिंह, मनोज कुमार, बलिद्र सिंह व विनोद मोहड़ी थे। समस्याओं के बारे में डीसी को स्वराज अभियान ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सेवानिवृत मास्टर शिवदयाल के नेतृत्व में सोमवार को जिला सचिवालय में स्वराज अभियान के सदस्यों ने डीसी गिरीश अरोड़ा को ज्ञापन दिया। शिवदयाल ने कहा कि बारिश के मौसम कालोनियों व गलियों में पानी जमा हो जाता है। इससे शहरवासियों को काफी परेशानी पड़ती है। काफी नुकसान होता है व गंभीर बीमारियां फैलती हैं। मानसून आने से पहले नालों की सफाई व मरम्मत कराई जाए। राजेश इंदिरा ने बताया कि प्रोफेसर कालोनी, टैगोर गार्डन, प्रेम नगर, पुराने नेशनल हाईवे पर बारिश में हर साल जल जमा हो जाता है। जिससे राहगीरों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। रामनाथ बंसल ने बताया कि इंदिरा गार्डन कालोनी की समस्याओं के बारे वह 15 दिन पहले मेयर से मिल चुके हैं। लेकिन समस्याओं के हल बारे कोई कार्रवाई शुरु नहीं हुई। अनुरोध कुमार ने प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द लोगों की समस्या का समाधान करें। जिला अध्यक्ष सुमित पाल सिंह ने बताया कि शहर में सफाई कर्मियों की भी भारी कमी है। डीसी पहले नगर निगम में कमिश्नर भी रहे हैं। सफाई कर्मियों की कमी शीघ्र पूरी की जाए। मौके पर दीपक भोला, अजय आजाद, बलवीर सिंह, हरविद्र कौर ढिल्लों व खड़क सिंह थे।

chat bot
आपका साथी