सड़क हादसे में घायल युवक की मौत पर स्वजनों का हंगामा

एक दिसंबर को सड़क हादसे में घायल जोहडीपुरा मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय रोहित की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका जिदल अस्पताल में इलाज चल रहा था। मौत के बाद स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। आरोप था कि डाक्टरों की लापरवाही से उनके बेटे की मौत हुई है। डाक्टरों ने उन्हें बेटे की सही स्थिति नहीं बताई। जिस वजह से वह बेटे को कही और भी नहीं ले जा सके। बाद में सेक्टर 17 थाना पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:28 PM (IST)
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत पर स्वजनों का हंगामा
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत पर स्वजनों का हंगामा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : एक दिसंबर को सड़क हादसे में घायल जोहडीपुरा मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय रोहित की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका जिदल अस्पताल में इलाज चल रहा था। मौत के बाद स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। आरोप था कि डाक्टरों की लापरवाही से उनके बेटे की मौत हुई है। डाक्टरों ने उन्हें बेटे की सही स्थिति नहीं बताई। जिस वजह से वह बेटे को कही और भी नहीं ले जा सके। बाद में सेक्टर 17 थाना पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया। जोहडीपुरा मोहल्ला निवासी रोहित एक दिसंबर को बाइक पर आ रहा था। इसी दौरान वह मैट्रो होटल के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गया। उसे स्वजनों ने जिदल अस्पताल में दाखिल कराया था। स्वजनों का आरोप है कि डाक्टर से उन्होंने बेटे की तबीयत के बारे में पूछा था, तो गंभीर होने की बात कही। जिस पर डाक्टर से रिपोर्ट मांगी। आरोप है कि डाक्टर ने रिपोर्ट नहीं दी और उसका आपरेशन कर दिया। इसमें डाक्टर की लापरवाही है। हालांकि इस मामले में स्वजनों ने कोई शिकायत नहीं दी। बिना किसी कार्रवाई के वह शव लेकर चले गए। वहीं जिदल अस्पताल के डाक्टर योगेश जिदल ने बताया कि युवक को उसके परिवार के लोग उसे पहले भी दो अस्पतालों में लेकर गए थे। यहां पर जब उसे लेकर आए, तो वह काफी गंभीर हालत में था। इस बारे में उसके पिता व अन्य लोगों को बता दिया गया था। उनकी सहमति से ही आपरेशन किया गया। सिर की नसों में काफी सूजन थी। इसके बाद उसे आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। मरीज के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है।

chat bot
आपका साथी