डी-प्लान के तहत खर्च होंगे 17.47 करोड़ रुपये, रूके कार्यों को भी मिलेगी गति

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जिला के विभिन्न विकास कार्यों के लिए जिला विकास योजना के तहत 1747.84

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:45 PM (IST)
डी-प्लान के तहत खर्च होंगे 17.47 करोड़ रुपये, रूके कार्यों को भी मिलेगी गति
डी-प्लान के तहत खर्च होंगे 17.47 करोड़ रुपये, रूके कार्यों को भी मिलेगी गति

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जिला के विभिन्न विकास कार्यों के लिए जिला विकास योजना के तहत 1747.84 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसे लेकर बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जिला प्लान की एलोकेशन को स्वीकृति प्रदान की गई।

विधायक ने कहा कि इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले बजट 31 मार्च तक खर्च करना होता है, नहीं तो राशि सरकार को वापस चली जाती है। यदि किसी अधिकारी की लापरवाही से राशि वापस गई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। एडीसी रणजीत कौर ने बताया कि वर्ष 2020-21 में इस योजना के तहत 957.90 लाख रुपये का बजट प्राप्त हुआ था, लेकिन कोरोना व कुछ अन्य कारणों से केवल 373.40 लाख रुपये ही खर्च हो सके थे। चालू वित्त वर्ष के लिए प्राप्त हुए 1747.84 लाख रुपये में से 454.33 लाख रुपये गत वर्ष के लंबित कार्यों पर खर्च की जाएगी। जबकि शेष 1293.51 लाख रुपये इस वर्ष के कार्यों पर खर्च होगी। अनुसूचित जाति समाज को सुविधाएं प्रदान करने से जुड़े विकास कार्यों पर 539.64 लाख रुपये, जनरल में 753.87 लाख रुपये खर्च होंगे। इस वर्ष के बजट में से नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी को 510.48 लाख रुपये, नगर पालिका रादौर को 17.23 लाख रुपये, नगरपालिका साढौरा को 15.78 लाख रुपये अलाट किए गए हैं। इसी प्रकार खंड बिलासपुर को 132.75 लाख, छछरौली को 115.42 लाख, जगाधरी को 118.64 लाख, सरस्वतीनगर को 114.49 लाख, रादौर को 108.89 लाख, साढौरा को 55.60 लाख और प्रतापनगर को 103.90 लाख रुपये मिलेंगे। मौके पर जगाधरी एसडीएम सुशील कुमार, बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह गिल, रादौर एसडीएम सुरेंद्र पाल सिंह, सिटीएम निशा यादव, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी