एक सप्ताह में सीएम विडों की शिकायत का करें समाधान : डीसी

जिला सचिवालय के सभागार में सीएम विडों अंत्योदय सरल केंद्र व सोशल मीडिया से संबंधित बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:51 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:51 AM (IST)
एक सप्ताह में सीएम विडों की शिकायत का करें समाधान : डीसी
एक सप्ताह में सीएम विडों की शिकायत का करें समाधान : डीसी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जिला सचिवालय के सभागार में सीएम विडों, अंत्योदय सरल केंद्र व सोशल मीडिया संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीसी गिरीश अरोडा ने की। अधिकारियों ने विभागों की कार्य प्रणाली व प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाया। डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विडों, सोशल मीडिया, पीएम पोर्टल व ऑनलाइन अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से चल रही योजनाओं में लंबित कार्य तुंरत पूरे करें। नगर निगम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, जनस्वास्थ्य एवं जलापूर्ति अभियांत्रिकी विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग, खनन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग, नागरिक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग, बीडीपीओ को निर्देश दिए कि सीएस विडो की शिकायतों का निपटान एक सप्ताह में करें। साथ ही इसकी रिपोर्ट डीसी कार्यालय में भिजवाए। सभी विभाग जल्द से लंबित शिकायत खत्म कर रिपोर्ट कार्यालय में भेजे। सीएम विडो की बैठक प्रत्येक सप्ताह सोमवार को तीन बजे होगी। ये रहे मौके पर

एडीसी रणजीत कौर, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार, डीएसपी सुभाष चंद्र, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, सीएमजीजीए आकांक्षा सांगवान, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता रवि ओबराय, डीआईओ अरविद्र जोत सिंह, बीडीपीओ जोगेश कुमार, कंवरभान व दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। नशे की समस्या से करवाया अवगत, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : शहर में बढ़ती नशाखोरी की समस्या को लेकर एक सोच नई सोच संस्था के पदाधिकारियों ने सीआइए इंस्पेक्टर राकेश कुमार को ज्ञापन दिया। संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता ने कहा कि तीर्थ नगर, पुराना हमीदा, कांसापुर, दुर्गा गार्डन, जगाधरी वर्कशाप व आजाद नगर में बच्चों व युवाओं में नशे की आदत बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से पारिवारिक हिसा ओर लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। इसलिए इन कालोनियों में पुलिस के बूथों की संख्या को बढ़ाया जाए ताकि कोई अनहोनी घटना होने पर तुरंत उस पर कार्रवाई की जा सके। मौके पर निधि गर्ग, रोहिणी, राजेंद्र कौर, उषा, मंजू व नेहा उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी