धार्मिक कार्यक्रम समाज में बढ़ाते सद्भावना : कंवरपाल

विश्व हिदू परिषद के प्रयासों से गांव मुझेदवाला में मंदिर का कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर व राज्य कानून विधि आयोग के सदस्य मुकेश गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ किया। पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी के प्रधान सुखबीर व समाजसेवी अश्वनी सिगला विशिष्ठ अतिथि थे। इसके बाद सामूहिक रूप से रुद्राभिषेक किया व त्रिवेणी का वृक्ष लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 06:40 AM (IST)
धार्मिक कार्यक्रम समाज में बढ़ाते सद्भावना : कंवरपाल
धार्मिक कार्यक्रम समाज में बढ़ाते सद्भावना : कंवरपाल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : विश्व हिदू परिषद के प्रयासों से गांव मुझेदवाला में मंदिर का कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर व राज्य कानून, विधि आयोग के सदस्य मुकेश गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ किया। पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी के प्रधान सुखबीर व समाजसेवी अश्वनी सिगला विशिष्ठ अतिथि थे। इसके बाद सामूहिक रूप से रुद्राभिषेक किया व त्रिवेणी का वृक्ष लगाए। अध्यक्ष जयकरन ने कहा कि निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले प्रेरणास्त्रोत्र होते हैं। मंत्री ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से आत्मविश्वास व सद्भावना बढ़ती है। उन्होंने मंदिर की चाहरदीवारी के लिए पांच लाख रुपये दान देने की घोषणा भी की। मंदिर निर्माण के बारे परिषद की प्रशंसा की। मौके पर महिपाल, रोहिला, राजेंद्र पंवार, इंद्रजीत, अमित व संजय थे। संवाद सहयोगी, साढौरा : विधायक रेणु बाला ने शुक्रवार को रेस्ट हाउस में जनसमस्याओं को सुना। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ निकाय व पंचायत के संभावित चुनावों पर चर्चा भी की। कांग्रेस नेता सुधीर भल्ला, अंकित अग्रवाल एवं वजीर चंद ने विधायक को नगरपालिका में स्टाफ की कमी से प्रापर्टी आइडी के लटकते काम की शिकायत रखी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी से आ रही दिक्कतों के बारे में भी विधायक को बताया। विधायक रेणुबाला ने नगरपालिका व पंचायत के संभावित चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आहवान किया। इसके साथ ही समस्याओं के समाधान के बारे में अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर इंजीनियर रिषिपाल, महावीर संधू, दिलावर हुसैन, अशोक मेहता, सही राम, गोपाल सिंह, जयचंद पप्पा, मतलूब हसन व जयचंद राठी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी