मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराएं किसान : मुकुल कुमार

डीसी मुकुल कुमार ने कहा रबी की फसलों को मंडी में बेचने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:25 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:25 AM (IST)
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराएं किसान : मुकुल कुमार
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराएं किसान : मुकुल कुमार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : डीसी मुकुल कुमार ने कहा रबी की फसलों को मंडी में बेचने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 11 जनवरी से पंजीकरण शुरू हो चुका है। फसल बेचने में किसानों को परेशानी न आए, इसके लिए पोर्टल पर पंजीकरण जरूर कराएं। इस पोर्टल पर किसानों को मंडी से संबंधित व अन्य जरूरी जानकारी भी उपलब्ध होंगी। उप कृषि निदेशक डा. जसविद्र सिंह ने बताया कि किसान अपने नजदीकी किसी भी अटल सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर अपनी फसल का पंजीकरण करा सकता है। पंजीकरण करवाने के लिए किसान को अपनी फसल का सही ब्यौरा, बैंक डिटेल, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर की सही जानकारी देना आवश्यक है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे यह भी ध्यान रखें कि पंजीकरण करवाने के बाद अटल सेवा केंद्र से पंजीकरण की पावती लेना न भूलें।

chat bot
आपका साथी