आनलाइन ट्रांसफर व सुपरवाजर से मारपीट का विरोध, कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आइसीडीएस सुपरवाइजर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आनलाइन ट्रांसफर पलिसी का विरोध तेज हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:13 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:13 AM (IST)
आनलाइन ट्रांसफर व सुपरवाजर से मारपीट का विरोध, कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आनलाइन ट्रांसफर व सुपरवाजर से मारपीट का विरोध, कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : आइसीडीएस सुपरवाइजर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आनलाइन ट्रांसफर पलिसी व कैथल में सुपरवाइजर के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किए जाने के विरोध में जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान चंद्रलेखा, सचिव कुसुम, पूजा, सोनिया, पायल, राजबाला, गीता, जसविद्र, वंदना, मीना, नीता, नरदीप कौर, उषा, कविता, सुमन, मोनिका ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सुपरवाइजरों की आनलाइन ट्रांसफर की जा रही है। सुपरवाइजर आनलाइन ट्रांसफर नहीं चाहती हैं । पांच अगस्त 2020 में विभाग की ओर से जो ट्रांसफर किए गए थे, उसमें सुपरवाइजरों को 150 से 350 किलोमीटर ट्रांसफर कर दिया गया था । इस दौरान 312 सुपरवाइजर के ट्रांसफर हुए थे । इतनी दूर तबादले होने से परिवार के लोग भी परेशान हैं। इस दौरान भी पालिसी का विरोध किया गया था, लेकिन सुनवाई न हुई। इतनी दूर आना जाना संभव नहीं हो रहा है । कोरोना काल में तो और भी दिक्कत बढ़ गई।

दूसरा, कैथल में वर्कर और सहायिकाओं ने सुपरवाइजर के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया। 22 जुलाई को आंगनबाड़ी वर्करें और हेल्पर विभाग की मंत्री कमलेश ढांडा के आवास पर धरना देने गई थी । उनका कहना है कि जिस दिन वर्करों का धरना प्रदर्शन होता है, उस दिन विभाग की अधिकारियों की ओर से उन पर मौखिक रुप तौर पर दबाव बनाया जाता है। उनको कहा जाता है कि धरना खत्म कराएं । धरने कौन वर्करें आई हैं, इसकी रिपोर्ट भी दें । उस दिन भी वहां की सुपरवाइजर को मंत्री आवास पर भेजा गया था। धरना स्थल पर आंगनबाड़ी वर्कर व सहायिका ने सुपरवाइजर के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्द कहे । यह घोर निदनीय है। इस मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी