एक नवंबर को उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

यमुनानगर कोरोना महामारी के बीच एक नवंबर को पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:05 PM (IST)
एक नवंबर को उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
एक नवंबर को उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

कोरोना महामारी के बीच एक नवंबर को पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। केवल हाई रिस्क क्षेत्रों में ही यह अभियान चलेगा। बुधवार को डीसी मुकुल कुमार ने जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि एक नवंबर को सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे चुनिदा शहरों में आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान प्रदेश के यमुनानगर, अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, करनाल, कुरुक्षेत्र, झज्जर, रोहतक, पंचकूला, पलवल, पानीपत और सोनीपत में अभियान चलेगा। यहां भी केवल उच्च जोखिम क्षेत्रों में नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। कार्यकारी सिविल सर्जन डा. पूनम चौधरी ने बताया कि पोलियो का यह खतरनाक जंगली विषाणु दो देशों पाकिस्तान व अफगानिस्तान को छोड़कर पूरे विश्व से खत्म हो चुका है। अब तक पाकिस्तान में 79 और अफगानिस्तान में 53 केस पोलियो के मिले हैं। पोलियो के नए केस भी पाकिस्तान के पंजाब व सिध क्षेत्र में मिले हैं। जिसकी सरहद भारत से लगती है। ऐसे में खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार जिले में ईंटों के भट्टे, मुर्गी फार्म, फैक्ट्रियां, कंसट्रक्शन साइट, स्टोन क्रशर, खनन क्षेत्र व झुग्गी-झोपड़ियों में चलेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विजय विवेक ने बताया कि जिले में 918 उच्च जोखिम क्षेत्रों में कुल 24837 जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सिन पिलाई जाएगी। इसमें 21 कंटेनमेंट जोन भी शामिल है। इसके लिए 548 वैक्सिनेटर, 198 हेल्थ टीमें व 44 मोबाइल हेल्थ टीमों का गठन किया गया है। इस मौके पर डा. शिवानी गुप्ता, एसडीएम बिलासपुर नवीन अहुजा, एसडीएम जगाधरी दर्शन कुमार, डीएसपी सुभाष चंद्र, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, उप सिविल सर्जन डा. बुलबुल कटारिया, सीडीपीओ सीमा प्रसाद भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी