भाजपा नेताओं के वायरल वीडियो की जांच करेगी पुलिस

दो भाजपा नेताओं पर अग्रवाल सभा बूड़िया और अग्रवाल युवा मंच बूड़िया और एक अन्य समुदाय के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने फिलहाल रपट लिखी है। पुलिस ने उस वीडियो को भी कब्जे में लिया। बूड़िया थाना प्रभारी मेहर चंद ने बताया कि पूरे मामले की तस्दीक की जाएगी। वीडियो की आवाज की भी सैंपलिग होगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:40 AM (IST)
भाजपा नेताओं के वायरल वीडियो की जांच करेगी पुलिस
भाजपा नेताओं के वायरल वीडियो की जांच करेगी पुलिस

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

दो भाजपा नेताओं पर अग्रवाल सभा बूड़िया और अग्रवाल युवा मंच बूड़िया और एक अन्य समुदाय के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने फिलहाल रपट लिखी है। पुलिस ने उस वीडियो को भी कब्जे में लिया। बूड़िया थाना प्रभारी मेहर चंद ने बताया कि पूरे मामले की तस्दीक की जाएगी। वीडियो की आवाज की भी सैंपलिग होगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

अग्रवाल सभा बूड़िया के प्रधान जयभगवान गर्ग व सुमित गोयल की अध्यक्षता में रविवार शाम श्रीराम मंदिर में समाज के लोगों की मीटिग हुई थी, जिसमें जयभगवान गर्ग ने बताया कि रविवार सुबह फेसबुक पर लाइव के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ। उसमें बूड़िया निवासी दो भाजपा नेता अग्रवाल समाज के लोगों पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। उससे अग्रवाल समाज काफी आहत हुआ है। इस मामले की थाने में भी शिकायत दी गई। वहीं इस मामले में एक अन्य समुदाय के लोगों की ओर से भी शिकायत दी गई थी। उसमें आरोप लगाया गया था कि दोनों भाजपा नेता व अन्य दोनों सुबह बूड़िया थाना के पास उनके मोहल्ले में आए और वहां चल रहे सीवर के कार्य को रोक दिया। समाज के लोगों को गालियां दी। शाम को उन्हें दोनों की वीडियो वायरल मिली। जिसमें वे उनके समाज को गालियां दे रहे हैं और चुनाव में रुपये लेने का आरोप लगा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी