धोखाधड़ी के केस में फंसे भाजपा नेता के दामाद के घर पर पुलिस की दबिश

धोखाधड़ी के केस में फंसे मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ओम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:40 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:40 AM (IST)
धोखाधड़ी के केस में फंसे भाजपा नेता के दामाद के घर पर पुलिस की दबिश
धोखाधड़ी के केस में फंसे भाजपा नेता के दामाद के घर पर पुलिस की दबिश

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

धोखाधड़ी के केस में फंसे मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश कालड़ा के दामाद मॉडल टाउन निवासी संजय खुराना, मोना खुराना व पिता राजेंद्र खुराना की कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। इन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सदर थाने में केस दर्ज हुआ है। बुधवार को पुलिस ने उनकी तलाश में दबिश दी। हालांकि वह घर पर नहीं मिले। जांच अधिकारी हरिओम ने बताया कि हाईकोर्ट ने इनकी जमानत याचिका रद कर दी है। यह पुलिस के सामने पेश भी नहीं हो रहे हैं। अब कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया था, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए।

यह था मामला :

सरनी चौकी निवासी कमल बख्शी की शिकायत पर 22 जून 2020 को राजन कालडा, संजय खुराना, मोना व राजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। आरोप था कि पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन के बेटे राजन कालडा ने सहारनपुर के पैरामाउंट सोसायटी में 225 गज का फ्लैट दिलवाने के नाम पर उनसे 62 लाख रुपये ठग लिए। कमल बख्शी के ससुर व सास के खाते से आरोपित के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से 42 लाख व 20 लाख रुपये नकद गए। पैसा लेने के बावजूद भी उन्हें फ्लैट नहीं मिला। बाद में उनके पैसे भी आरोपितों ने वापस नहीं दिए थे। इस मामले में राजन कालड़ा की गिरफ्तारी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी