पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

जिला पुलिस ने रविवार को पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया। सभी थाना प्रबंधक ने अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त की। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ओर से गश्त की गई। इसके तहत मुख्य मार्गों गलियों बाजारों व अन्य भीड़ वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस गई। सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने गश्त की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:37 PM (IST)
पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास
पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :जिला पुलिस ने रविवार को पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया। सभी थाना प्रबंधक ने अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त की। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ओर से गश्त की गई। इसके तहत मुख्य मार्गों, गलियों, बाजारों व अन्य भीड़ वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस गई। सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने गश्त की।

थाना शहर यमुनानगर प्रभारी सुखबीर सिंह ने महाराणा प्रताप चौक से भगत सिंह चौक, रेलवे स्टेशन चौक, विश्वकर्मा चौक, सहारनपुर रोड पर खजूरी मोड, मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक, प्यारा चौक से नेहरू पार्क होते हुए कैप्सन शोरूम तक, टी प्वाइंट यमुना क्लब से मेट्रो होटल तक, मीराबाई बाजार के अंदर खेड़ा बाजार, छोटी लाइन, बस स्टैंड से सरणी चौक से होते हुए मेरठ फाइन टेलर माडल टाउन तक, नया फव्वारा चौक से खालसा कालेज तक गश्त की। थाना शहर जगाधरी क्षेत्र में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मटका चौक जगाधरी से मुखर्जी पार्क, अग्रसेन चौक से त्रिवेणी चौक जगाधरी, बूड़िया चौक से पंसारी बाजार में पैदल गश्त की। थाना फर्कपुर प्रभारी सतपाल के नेतृत्व में प्रहलादपुरी से विष्णु नगर चुंगी तक, रेलवे फाटक फर्कपुर से गांव मंडेबर तक, ससौली रोड से गांव खेड़ी रांगडान तक, जोड़ियों नाका यमुनानगर से विश्वकर्मा चौक तक पैदल गश्त की। इसी तरह थाना सदर यमुनानगर प्रभारी बलराज सिंह , थाना गांधी नगर के कार्यवाहक थाना प्रभारी बलदेव सिंह, थाना सेक्टर-17 जगाधरी प्रभारी राकेश राणा, बिलासपुर थाना प्रभारी बलबीर सिंह भी अपने एरिया में गश्त करते नजर आए। जठलाना थाना प्रभारी पूर्ण सिंह भी टीम के साथ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी