किसानों के हाईवे जाम को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, रूट डायवर्जन को 15 जगहों पर लगेंगे नाके

अध्यादेश के विरोध में भाकियू के मिल्क माजरा टोल पर हाईवे जा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 05:54 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:54 AM (IST)
किसानों के हाईवे जाम को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, रूट डायवर्जन को 15 जगहों पर लगेंगे नाके
किसानों के हाईवे जाम को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, रूट डायवर्जन को 15 जगहों पर लगेंगे नाके

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

अध्यादेश के विरोध में भाकियू के मिल्क माजरा टोल पर हाईवे जाम को लेकर पुलिस अलर्ट है। लोग जाम में न फंसे। इसके लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं। शनिवार को एसपी कमलदीप गोयल ने पुलिस अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि 15 जगह पर नाके लगाए गए हैं।

यह रहेगी व्यवस्था :

रक्षक विहार जगाधरी --यहां पर 11 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अंबाला की तरफ जाने वाले ट्रैफिक टोल प्लाजा मिल्क माजरा की ओर से नहीं जाने देंगे। यहां से ट्रैफिक बिलासपुर साढौरा के रास्ते अंबाला की तरफ से निकलेगा।

कचरा प्लांट कैल छछरौली बाईपास - यहां सात पुलिसकर्मी रहेंगे। सहारनपुर से अंबाला व पंचकुला जाने वाले ट्रैफिक को छछरौली जगाधरी बाईपास के रास्ते और बिलासपुर, साढौरा, गुलाबनगर चौक से या पाबनी सरावां साढौरा के रास्ते अंबाला-पंचकुला की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

गुरुद्वारा कैल बाईपास चौक नेशनल हाईवे 344 - 11 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सहारनपुर से अंबाला व पंचकुला जाने वाली ट्रैफिक को टोल प्लाजा मिल्कमाजरा की ओर जाने से रोका जाएगा। यहां से ट्रैफिक को छछरौली जगाधरी बाईपास के रास्ते वाया बिलासपुर-साढौरा, गुलाबनगर चौक से वाया पाबनी-सरावां-साढौरा के रास्ते अंबाला-पंचकूला डायवर्ट करेंगे।

नेशनल हाईवे नंबर 344 छप्पर - 11 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अंबाला व पंचकुला से आने वाले ट्रैफिक को टोल प्लाजा मिल्क माजरा की तरफ नहीं जाने देंगे। यह ट्रैफिक वाया तलाकौर-पाबनी रोड से जगाधरी की ओर से डायवर्ट किया जाएगा।

नेशनल हाईवे नंबर 344 दोसड़का अंबाला- 11 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अंबाला पंचकूला से आने वाले ट्रैफिक को टोल प्लाजा मिल्क माजरा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। यहां से ट्रैफिक को साढौरा मार्ग से पाबनी रोड या बिलासपुर जगाधरी की ओर से डायवर्ट किया जाएगा।

सरावां टी प्वाइंट - यहां 11 पुलिसकर्मी रहेंगे। अंबाला और पंचकुला से सहारनपुर जगाधरी आने वाले ट्रैफिक को वाया पाबनी रोड या साढौरा बिलासपुर रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। जगाधरी से अंबाला जाने वाले ट्रैफिक को दोसड़का की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

शिव चौक बिलासपुर : 11 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अंबाला व पंचकुला से सहारनपुर जगाधरी आने वाले ट्रैफिक को बिलासपुर जगाधरी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। जगाधरी से अंबाला जाने वाले ट्रैफिक को साढौरा दोसड़का की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

टी प्वाइंट पाबनी - यहां सात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अंबाला और पंचकुला से सहारनपुर जगाधरी आने वाली ट्रैफिक को पाबनी रोड पर जगाधरी की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। इस प्रकार जगाधरी से अंबाला जाने वाले ट्रैफिक को सरावां दोसड़का की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

जय सिटी सरावां रोड पाबनी- यहां सात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अंबाला और पंचकुला सहारनपुर जगाधरी आने वाले ट्रैफिक को पाबनी रोड पर जगाधरी की तरफ से डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह से जगाधरी से अंबाला जाने वाले ट्रैफिक को सरावां दोसड़का की ओर से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

जगाधरी छछरौली बाइपास जेल बाईपास - यहां सात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अंबाला व पंचकुला सहारनपुर जगाधरी आने वाले ट्रैफिक को जगाधरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। यहां से जगाधरी अंबाला की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सरावां दोसड़का व बिलासपुर साढौरा की ओर से निकाला जाएगा।

तलाकौर छप्पर पाबनी रोड -यहां पांच पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अंबाला व पंचकुला से आने वाले ट्रैफिक को वाया पाबनी रोड जगाधरी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

यू टर्न नेशनल हाईवे अंबाला की ओर - यहां पांच पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अंबाला व पंचकुला से जाने वाले ट्रैफिक को टोल प्लाजा मिल्क माजरा की ओर नहीं आने देगा। उसको पीछे ही डाइवर्ट किया जाएगा।

यू टर्न नेशनल हाईवे जगाधरी की ओर - पांच पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जगाधरी से आने वाले ट्रैफिक को टोल प्लाजा मिल्क माजरा की ओर नहीं आने दिया जाएगा। उसे पीछे ही डाइवर्ट किया जाएगा।

त्रिवेणी चौकी रादौर कुरुक्षेत्र रोड - नौ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यमुनानगर की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को वाया धौलरा, जंधेडा, खुर्दबन रोड से होते हुए लाडवा रोड से कुरुक्षेत्र की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी