पुलिस व डीएफएससी की जांच में साफ मिला रिकॉर्ड, केस हुआ कैंसिल

बिहार से चावल लेकर आए ट्रकों में आए चावलों का मामला सुलझ गय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:02 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:02 AM (IST)
पुलिस व डीएफएससी की जांच में साफ मिला रिकॉर्ड, केस हुआ कैंसिल
पुलिस व डीएफएससी की जांच में साफ मिला रिकॉर्ड, केस हुआ कैंसिल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

बिहार से चावल लेकर आए ट्रकों में आए चावलों का मामला सुलझ गया है। पहले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेरिफिकेशन में चावलों में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने बिलों के आधार पर जांच की, तो उसमें भी बिल सही मिले। अब इस केस को कैंसिल कर दिया गया है। शहर जगाधरी थाना प्रभारी राकेश राणा ने बताया कि केस को कैंसिल कर दिया गया है। शिव शंकर राइस मिल के दो ट्रक पहले ही छोड़े जा चुके हैं। ओम राइस मिल के ट्रकों की सुपरदारी के लिए मालिक कोर्ट में गया है। वहां से बुधवार को अनुमति मिल जाएगी। 21 नवंबर को पुलिस ने बिहार से आए चावल से भरे सात ट्रक पकड़े। इनमें से पांच ट्रक ओम राइस मिल और दो ट्रक शिव शंकर राइस मिल के सामने से पकड़े गए। पुलिस ने सभी ट्रकों को कब्जे में ले लिया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत पर शक के आधार पर ओम राइस मिल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ। इसके बाद से ही मामले में जांच चल रही थी। विभाग ने दोनों मिलों ओम राइस मिल जगाधरी व शिव शंकर राइस मिल पाबनी रोड में धान की फिजिकल वेरिफिकेशन की। जिसमें ओम राइस मिल में 42 क्विटल धान कम मिला था। यह भी एक फीसद के हिसाब से कवर हो रहा था। इस तरह से मिल में कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली थी। वहीं शिव शंकर राइस मिल की हैफेड के अधिकारियों ने जांच की। जहां उन्हें स्टॉक पूरा मिला था। वेरिफिकेशन करने वाली टीमों ने अपनी रिपोर्ट विभाग व थाने में सौंप दी थी। इसके बाद पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही थी। इस मामले में मिलर शुरू से ही कोई गड़बड़ी न होने की बात कह रहे थे। इस मामले में वह डीसी व एसपी से भी मिले थे। जिसमें उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया था। पुलिस ने भी इस मामले में अपने स्तर से बिलों की जांच की, तो कोई गड़बड़ी नहीं मिली। विभाग की ओर से दिए गए दस्तावेजों की भी जांच की। वह भी ठीक मिले।

chat bot
आपका साथी