बूड़िया व कलानौर पीएचसी पर भी शुरू होगा पियर एजुकेटर कार्यक्रम

सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर 17 में सिविल सर्जन डा. विजय दहिया मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 05:15 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 05:15 AM (IST)
बूड़िया व कलानौर पीएचसी पर भी शुरू होगा पियर एजुकेटर कार्यक्रम
बूड़िया व कलानौर पीएचसी पर भी शुरू होगा पियर एजुकेटर कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय जिला स्तरीय पियर एजुकेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को शुभारंभ किया गया। सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर 17 में सिविल सर्जन डा. विजय दहिया मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में पहुंचे।

इस दौरान सिविल सर्जन डा. दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 10 से 19 वर्ष के किशोर -किशोरियों को प्रशिक्षित चिकित्सकों व सलाहकारों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जानकारी, परामर्श व जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। अब इस कार्यक्रम की व्यापकता को बढ़ाने के लिए पियर एजुकेटर कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें चुने हुए एक हजार की आबादी वाले गांव में चार किशोर व किशोरियों को चुना जाता है और किशोर स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर प्रशिक्षित किया जाता है। पियर एजुकेटर गांव के अन्य किशोर- किशोरियों का समूह बनाकर उन्हें किशोर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे रहे हैं। उप-सिविल सर्जन डा. बुलबुल कटारिया ने बताया कि जिले में अब तक तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों रादौर, प्रतापनगर व बिलासपुर के छह प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर 300 पियर एजुकेटरों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह प्रशिक्षित पियर एजुकेटर अपने आस-पास के किशोर व किशोरियों के साथ हर महीने मीटिग करते हैं। जिला किशोर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मधु शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरपुर के तहत बूड़िया व कलानौर प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर भी यह पियर एजुकेटर प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। इसके तहत 332 नए पियर एजुकेटरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान डा. शिखा, डा. मनीष, डा. निधि, किशोर स्वास्थ्य सलाहकार सज्जन, पारूल भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी