लालछप्पर गांव में लोग बंदरों के हमलों से परेशान

लाल छप्पर गांव में बंदरों के झुंडों ने गांव में आंतक मचाया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 08:22 AM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 08:22 AM (IST)
लालछप्पर गांव में लोग बंदरों के हमलों से परेशान
लालछप्पर गांव में लोग बंदरों के हमलों से परेशान

संवाद सहयोगी, रादौर : लाल छप्पर गांव में बंदरों के झुंडों ने गांव में आंतक मचाया हुआ है। बंदरों ने अब तक कई ग्रामीणों पर हमले कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। गांव की सरपंच मीनाक्षी राणा ने विधायक श्याम सिंह राणा को पत्र भेज कर गांव में मौजूद बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।

मीनाक्षी राणा, मोनू राणा, नरेश कुमार, रामलाल, अंग्रेज सिंह, सुशील कुमार, राममूर्ति, कुलदीप, राजेंद्र राणा ने बताया कि कुछ दिनों से गांव में 70 से 80 बंदरों का झुंड कहीं से गांव में घुस गया है। बंदरों के झुंड गांव में जमकर आतंक मचा रहा है। बंदरों ने जहां गांव के लोगों पर हमले कर उन्हें जख्मी किया है वहीं बंदर मकानों की छत पर रखी टंकियों, डिश टीवी, सौर ऊर्जा की प्लेटों को तोड़कर गांव के लोगों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बंदरों से बच्चों व महिलाओं में खौफ है। कयास लगाया जा रहा है कि किसी ठेकेदार ने इन बंदरों को कहीं से पकड़ा होगा और रात के अंधेरे में उन्हें इस गांव के आसपास छोड़ गए। विधायक श्याम सिंह राणा ने पंचायत को आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से जल्द बंदरों को पकड़वा कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी