क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर कस्बे के लोग मिले एसएचओ से मिले

कई दिनों से बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर कस्बे के लोग थाना प्रभारी बिलासपुर दीदार सिंह से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 09:15 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2019 06:42 AM (IST)
क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर कस्बे के लोग मिले एसएचओ से मिले
क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर कस्बे के लोग मिले एसएचओ से मिले

संवाद सहयोगी, बिलासपुर

कई दिनों से बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर कस्बे के लोग थाना प्रभारी बिलासपुर दीदार सिंह से मिले। स्थानीय निवासी रवि भूषण, सुभाष गौड़, विपुल, कपिल, सन्नी, भूपेंद्र, लालू सिंह, विजय कहना है बीस दिनों से कस्बा बिलासपुर की गलियों, चौक, चौराहों पर महिलाओं के साथ छीना झपटी व लूट की घटनाएं घट चुकी है। जिसको लेकर क्षेत्र की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। कामकाजी महिलाओं को निशाना बनाया जाता है। चोर मुंह पर कपडा़ बांध कर बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

क्षेत्र के लोगों ने बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी दीदार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोग दुकानों व मकानों पर सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। घरों के बाहर व मुख्य गलियों में रोशनी का प्रबंध करें। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। टीमों को गठन कर बिना नंबर के वाहनों को जब्त किए जा रहे हैं। मंदिरों व मुख्य चौक चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात करेंगे। कस्बा में फैल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए लोगों से सहयोग की अपील भी की।

chat bot
आपका साथी