आढ़तियों के खाते में किया जाए धान का भुगतान, सौंपा ज्ञापन

धान का भुगतान आढ़तियों के खाते में किए जाने की मांग को लेकर हरियाणा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन की जिला इकाई ने डीसी के नाम ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष शिव कुमार संधाला की अध्यक्षता में सभी खंड के प्रधान मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:23 PM (IST)
आढ़तियों के खाते में किया जाए धान का भुगतान, सौंपा ज्ञापन
आढ़तियों के खाते में किया जाए धान का भुगतान, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : धान का भुगतान आढ़तियों के खाते में किए जाने की मांग को लेकर हरियाणा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन की जिला इकाई ने डीसी के नाम ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष शिव कुमार संधाला की अध्यक्षता में सभी खंड के प्रधान मौजूद रहे। शिव कुमार ने बताया कि जिले की सभी मंडियों से भिन्न भिन्न एजेंसियों ने धान खरीदा है। 12 नवंबर को मौखिक तौर पर मार्केट कमेटी व खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए गया था कि धान का भुगतान किसानों के बैंक खाते में जाएगा। आढ़तियों के अनुरोध करने पर किसी ने भी खाता नंबर नहीं दिया। भविष्य में भी कोई भी किसान सीधे सरकार से भुगतान लेने में सहमत नहीं है। उन्होंने मांग की कि धान का सीधा भुगतान आढ़तियों के खाते में किया जाए ताकि आढ़ती किसान को जल्द से जल्द भुगतान कर सके। मौके पर जिला संयोजक जगमाल ¨सह, साढौरा प्रधान नरेश ¨सघल, बिलासपुर प्रधान दलजीत ¨सह बाजवा, छछरौली प्रधान प्रेम सागर, जठलाना प्रधान विनोद कुमार, सरस्वती प्रधान मांगे राम, जगाधरी प्रधान संदीप कुमार, रसूलपुर प्रधान रमेश कुमार, खिजराबाद प्रधान प्रवीन बटार, छछरौली के प्रधान नागेश कुमार, रादौर के प्रधान कंवर ¨सह, गुमथला राव के प्रधान हरबंस मेहता, रणजीतपुर के प्रधान मोहन लाल व जिला सचिव भूषण लाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी