आपदा में कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे दुकानदार, मनचाहे रेट पर बेच रहे फल

कोरोना महामारी की इस आपदा में जब हर कोई संकट में है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:12 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:12 AM (IST)
आपदा में कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे दुकानदार, मनचाहे रेट पर बेच रहे फल
आपदा में कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे दुकानदार, मनचाहे रेट पर बेच रहे फल

फोटो : 21

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कोरोना महामारी की इस आपदा में जब हर कोई संकट से घिरा है। लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं, लेकिन दुकानदार इसमें भी कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से रेट निर्धारित किए गए हैं। प्रशासनिक आदेशों को धता बताकर लोगों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। वह फलों से लेकर अन्य सामान को मनचाही कीमतों पर बेच रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति कीमतें अधिक होने का कारण पूछता है तो सबसे एक ही रटा रटाया जवाब मिलता है कि लॉकडाउन के कारण पीछे से सामान नहीं आ रहा है। आवक कम होने से आढ़तियों ने ही रेट बढ़ा दिए हैं तो वह क्या कर सकते हैं। जबकि हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है। मंडियों में फल व सब्जी पर्याप्त मात्रा में आ रहे हैं, जिस कारण कीमतें बढ़ने का सवाल ही नहीं उठता। फिर भी फल विक्रेता लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उन्हें दोनों हाथ से लूट रहे हैं। क्योंकि मंडी से जो फल 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम खरीद रहे हैं उसे दुकानदार 80 रुपये तक बेच रहे हैं। मंडी में 23 रुपये और सड़क पर 90 रुपये आडू :

यमुनानगर की फ्रूट मंडी में आडू प्रचूर मात्रा में आ रहा है। क्वालिटी के हिसाब से इसकी कीमत मंडी में 22 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम है। परंतु बाजार में दुकानों पर आडू 80 से 90 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। यदि कोई 500 ग्राम लेता है तो उसे 50 रुपये का बेचा जाता है। इसी तरह तरबूज मंडी में 12 से 13 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। जबकि बाजार में यह 25 से 30 रुपये बिक रहा है। सेब ने तो सारे रिकार्ड तोड़ रखे हैं। सेब का महंगा होना वाजिब है। क्योंकि इसी सप्लाई यूएसए, न्यूजीलैंड व अन्य देशों से हो रही है। फिलहाल मार्केट में सेब 180 रुपये से 250 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। आढ़तियों के मुताबिक जून के आखिर तक हिमाचल प्रदेश से सेब आना शुरू हो जाएगा। तब इसकी कीमत में कमी आएगी। इसके बाद कश्मीर से सेब आएगा। डाक्टर दे रहे फल खाने की सलाह

इस समय कोरोना महामारी ने पांव पसार रखे हैं। इसलिए डाक्टर शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक फल, हरी सब्जी खाने की सलाह दे रहे हैं। परंतु जिस तरह से फल महंगे दामों पर बेचे जा रहे हैं उससे यह केवल कुछ चुनिदा लोगों तक ही सीमित होकर रह गए हैं। आम आदमी तो फल खने के बारे में सोच भी नहीं सकता, इन्हें खाना तो दूर की बात है। मंडी में फलों की कोई कमी नहीं : सुरेश नंबरदार

सब्जी मंडी फेज-टू यमुनानगर के प्रधान सुरेश नंबरदार का कहना है कि मंडी में फलों की कोई कमी नहीं है। क्योंकि सब्जी व फल जरूरी सामान की केटेगरी में आते हैं इसलिए इनके आने पर कोई रोक नहीं है। दुकानदार लॉकडाउन का फायदा उठाकर महंगे रेट पर फल बेच रहे हैं। यदि कोई दुकानदार तीन-चार गुणा अधिक कीमत पर फल बेच रहा है तो वह गलत है।

chat bot
आपका साथी