493 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार

ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार छोटू राम को बुलाया गया और उसके सामने तलाशी ली गई तो आरोपित के पास से 493 कैप्सूल बरामद हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 05:06 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 05:06 AM (IST)
493 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार
493 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने रक्षक विहार नाके पर नशीले पदार्थ के शक में उप्र के सहारनपुर के गांव सौंहदेबांस निवासी गुलशन को पकड़ा। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार छोटू राम को बुलाया गया और उसके सामने तलाशी ली गई, तो आरोपित के पास से 493 कैप्सूल बरामद हुए। ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच की, तो पता लगा कि ये प्रोक्सीवोन के कैप्सूल हैं और प्रतिबंधित हैं। आरोपित ने बताया कि वह उप्र से यह कैप्सूल लेकर आया है और कैल में किसी व्यक्ति को देनी थी। यूनिट इंचार्ज जोगिद्र सिंह ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगे जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी