जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 21 लाख ठगने का एक आरोपित गिरफ्तार

जमीन के 21 लाख रुपये लेने के बाद रजिस्ट्री नहीं कराने के आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:40 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:40 AM (IST)
जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 21 लाख ठगने का एक आरोपित गिरफ्तार
जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 21 लाख ठगने का एक आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

जमीन के 21 लाख रुपये लेने के बाद रजिस्ट्री नहीं कराने के आरोपित कुरुक्षेत्र के गांव जंधेड़ी निवासी संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में इस्माइलपुर निवासी पीड़िता अजमत की ओर से केस दर्ज कराया गया था। इस मामले में आरोपित की बहन अंबाला के गांव नदियाली निवासी कर्मजीत कौर को भी आरोपित बनाया गया है।

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, इस्माइलपुर निवासी भंगीद्दीन की पत्नी अजमत ने साढौरा में 15 कनाल 19 मरले जमीन खरीदने के लिए संदीप व उसकी बहन करमजीत कौर के साथ 24 लाख रुपये में सौदा तय किया। 14 मई 2019 को हुए इस सौदे के दौरान दोनों भाई बहन को अजमत ने दो लाख नकद व दो लाख का चेक दिया और इकरारनामा किया। इस इकरारनामे में रजिस्ट्री की तारीख 15 नवंबर 2019 तय हुई थी। 15 नवंबर को करमजीत कौर व संदीप ने रजिस्ट्री की तारीख बढ़वाकर 29 जनवरी तय कर दी गई। रजिस्ट्री की तारीख बढ़ाने के समय करमजीत कौर व संदीप ने घरेलू जरूरत के लिए उससे तीन लाख नकद व तीन लाख का चेक लिया। तय समय पर फिर आरेपित टालमटोल करने लगे और 11 लाख रुपये की मांग करने लगे। इस सौदे में फंस चुकी अजमत ने 18 फरवरी को करमजीत कौर व संदीप को चेक के माध्यम से 11 लाख दे दिए। करीब 21 लाख रुपये लेने के बाद भी जब आरोपितों ने रजिस्ट्री नहीं कराई, तो अजमत को शक होने लगा। जब पड़ताल की, तो पता लगा कि इस जमीन पर कोर्ट से स्टे लगा हुआ है। पैसा वापस मांगने पर आरोपितों ने धमकी की।

chat bot
आपका साथी