मेयर के खिलाफ शिकायत पर जिलाध्यक्ष ने पूर्व पार्षद को नोटिस देकर मांगा जवाब

मेयर मदन चौहान पर गंभीर आरोप लगाने के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष ने नोटिस जारी की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:43 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:43 AM (IST)
मेयर के खिलाफ शिकायत पर जिलाध्यक्ष ने पूर्व पार्षद को नोटिस देकर मांगा जवाब
मेयर के खिलाफ शिकायत पर जिलाध्यक्ष ने पूर्व पार्षद को नोटिस देकर मांगा जवाब

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : मेयर मदन चौहान पर गंभीर आरोप लगाने के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने पूर्व पार्षद नीरज राणा को नोटिस देकर जवाब मांगा है। पार्टी की ओर से पत्र जारी कर मेयर पर लगाए गए आरोपों से संबंधित पुख्ता सबूत दिए जाने की बात कही गई है। मामला शहर के मेयर से जुड़ा है, इसलिए गंभीरता से लिया जा रहा है। उधर, पूर्व पार्षद का कहना है कि उनको मेयर से किसी तरह की व्यक्तिगत रंजिश नहीं है। शहर के विकास से जुड़ा मामला है। उनके पास जो सबूत थे जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, शिक्षामंत्री कंवरपाल व सीएम विडो के एमिनेंट पर्सन को सौंप है। सभी सबूत गोपनीय है। बता दें कि इस मामले में भाजपा के अन्य पार्षद मेयर मदन चौहान के पक्ष में खड़े हैं। ये सभी बैठक कर शिकायत देने पर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। यह है मामला

जानकारी के मुताबिक गत दिनों भाजपा से पूर्व पार्षद नीरज राणा ने मेयर मदन चौहान पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज और कमिश्नर धर्मवीर को शिकायत भेजी थी। शिकायत में शहर के विकास से जुड़े कई मामलों में अनियमितताएं बरते जाने, निगम में चहेतों को नौकरी पर रखने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं मेयर मदन चौहान पहले ही राणा के सभी आरोपों को बेबुनियाद बता चुके हैं। साथ ही रंजिशन शिकायत दिए जाने बात कह चुके हैं। यदि राणा के पास सबूत हैं तो पेश करें

यह बात सच है कि पूर्व पार्षद नीरज राणा को नोटिस दिया गया है। उनसे पूछा गया है कि किस आधार पर उन्होंने मेयर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यदि उनके पास ऐसे कोई सबूत हैं तो उनको पेश करें, ताकि आगामी निर्णय लिया जा सके। निगम के 14 पार्षद इस मामले में मेयर मदन चौहान के साथ हैं। मामला पार्टी की साख से जुड़ा हुआ है। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।

राजेश सपरा, जिलाध्यक्ष, भाजपा।

chat bot
आपका साथी